Singrauli News: जोनल अपराधों की IG ने की समीक्षा:कहा- MP विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दें; जानिए

By
On:
Follow Us

Singrauli News: एडीजीपी केपी वेंकटेश्वर राव (ADGP KP Venkateswara Rao) रीवा (Rewa) ने पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय में जोनल अपराध की समीक्षा की। नशीली दवाओं का अवैध व्यापार (illegal drug trade) बंद करो।

समीक्षा बैठक में जोन के सभी पुलिस अधीक्षकों को 2023 के मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (assembly elections) की तैयारी शुरू करने को कहा गया। उन्होंने कहा कि अगले दो महीने बाद विधानसभा चुनाव (assembly elections) होने वाले हैं. ऐसे में आईजी ने विधानसभा चुनाव (assembly elections) पर चर्चा की. उन्होंने होटल-ढाबों, पार्कों, स्टेशनों, बस स्टैंडों, बैंक एटीएम पर लगातार छापेमारी करने और नशे से जुड़े आरोपियों (accused) के खिलाफ लगातार छापेमारी (raids) करने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि अगले दो महीने बाद विधानसभा चुनाव (assembly elections) होने वाले हैं. ऐसे में आईजी ने विधानसभा चुनाव (assembly elections) पर चर्चा की।

ये भी रहे उपस्थित

बैठक में उप पुलिस महानिरीक्षक रीवा मिथिलेश शुक्ला, पुलिस अधीक्षक रीवा विवेक सिंह, पुलिस अधीक्षक सतना आशुतोष गुप्ता, पुलिस अधीक्षक सीधी उपस्थित थे। रवीन्द्र वर्मा, पुलिस अधीक्षक, सिंगरौली। युसुफ कुरेशी, माओगंज पुलिस अधीक्षक बीरेन्द जैन उपस्थित थे।

ये भी पढ़िए- Singrauli News: स्वच्छता के जिम्मेदारों को सख्त निर्देश देकर सुधार हेतु दी चेतावनी

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV