MP News: कलेक्टर मऊगंज पहुंचे दिव्यांग के घर, हर संभव सहयोग के लिए किया आश्वस्त; जानिए

By
On:
Follow Us

MP News: मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव (Mauganj Collector Ajay Srivastava) दिव्यांग कृष्ण कुमार केवट (Divyang Krishna Kumar Kewat) के घर ग्राम पंचायत भाठी सेंगर के हर्रई (Harrai Mudhan Basti) मुडहान बस्ती पहुंचे। कलेक्टर ने दिव्यांग (Handicapped) कृष्ण कुमार और उसके परिवारजनों से मुलाकात की।

विदित हो कि दिव्यांग (Handicapped) कृष्ण कुमार केवट के दोनों हाथ जन्म से ही नहीं है। लेकिन कृष्ण कुमार अपने पैरों से लिखकर पढ़ाई की। पैरों से वह खाना खाता है और पैरो से ही पानी पीता है। इसकी जानकारी जब कलेक्टर को मिली तो वह कृष्ण कुमार के घर पहुंच गए। कृष्ण कुमार ने कक्षा बारहवी में 82 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे। तब से वह सुर्खियों में आए थे। इसके बाद भी वह निरंतर पढ़ाई करते रहे। इस वर्ष उन्होंने स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण की और पीजीडीसीए का भी कोर्स किया।

कलेक्टर (Collector) ने कहा कि वह उसकी पूरी सहायता करेंगे। अपने कार्यालय में उसे कोई न कोई काम देंगे और उसके छोटे भाई को भी पढ़ने के लिए भोपाल में व्यवस्था करेंगे। कलेक्टर (Collector) के इस आश्वासन पर कृष्ण कुमार और उनके परिवारजनों ने कलेक्टर (Collector) के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है।

घर में पढ़ने के लिए किताबों की भी व्यवस्था

वह आईएएस बनना चाहते हैं। कलेक्टर ने उन्हें आश्वस्त किया कि वह अपने कार्यालय में उन्हें कंप्यूटर का कार्य देंगे और घर में पढ़ने के लिए किताबों की भी व्यवस्था करेंगे। कलेक्टर (Collector) ने कृष्ण कुमार को मोबाइल फोन देने का भी वादा किया। कलेक्टर (Collector) ने कहा कि वह उसकी पूरी सहायता करेंगे। अपने कार्यालय में उसे कोई न कोई काम देंगे और उसके छोटे भाई को भी पढ़ने के लिए भोपाल में व्यवस्था करेंगे। वहीं परिवार के लोगों को रोजगार मुहैया कराने का भी प्रयास करेंगे।

ये भी पढ़िए- MP News: आयुष आपके द्वार योजना में मैदानी अमला घर-घर उपलब्ध करा रहा है चिकित्सा सेवा; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

कुछ छूट न जाए ....

Leave a Comment

Live TV