Tech News: आईफोन 15 की लॉन्चिंग आज; पढ़िए खबर

By
On:
Follow Us

Tech News: अमेरिकी कंपनी एपल (American company Apple) आज यानी 12 सितंबर को अपने ‘वंडरलस्ट’ इवेंट में आईफोन-15 सीरीज लॉन्च करेगी। एपल का यह इवेंट भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे से शुरू होगा।

एपल अब ऐसा ब्रांड बन चुका है, जिसे खरीदने की इच्छा ज्यादातर लोग रखते हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि एपल के फोन और अन्य प्रोडक्ट्स का लोगों के बीच इतना क्रेज क्यों है? एपल के प्रोडक्ट में ऐसी क्या खास बात है कि लोग इसे इतना पसंद करते हैं। एपल प्रोडक्शन के साथ साथ फ़ोन की क्वालिटी को भी समय समय पर बढ़ता जाता है जो की एपल की उन्नति का सबसे बड़ा कारन है।

प्राइवेसी और सिक्योरिटी (privacy and security) जैसी पांच खूबियां जो एपल प्रोडक्ट्स (Apple products) को सबसे अलग बनाती हैं। पहला आईफोन 2007 में स्टीव जॉब्स ने लॉन्च किया था। तब से अब तक दुनिया में 230 करोड़ से ज्यादा (iPhone) बिक चुके हैं।

 

ये भी पढ़िए- Tech News: नोकिया G-42 5G 12,599 में लॉन्च, 50MP प्राइमरी AI कैमरा के साथ , 3 दिन के बैकअप का दावा; पढ़िए खबर

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV