Reliance Industries: रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) गुरुवार को परिवार समेत उत्तराखंड स्थित बाबा बद्रीनाथ (Baba Badrinath) और केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) पहुंचे।
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन (Chairman of Reliance Industries) मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) अपने स्पेशल चार्टर्ड हेलीकॉप्टर (helicopter) से हेलीपैड पहुंचे। सबसे पहले मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने बद्रीनाथ धाम (Baba Badrinath) की यात्रा की और मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की। यहां मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) का गर्मजोशी से स्वागत किया।
भगवान बद्रीनाथ (Lord Badrinath) का आशीर्वाद लेने के बाद मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने मंदिर समिति को पांच करोड़ रुपये का दान दिया। उन्होंने चेक के माध्यम से ये धनराशि श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति (Shri Badrinath Kedarnath Temple Committee) के अध्यक्ष अजेंद्र अजय को सौंपी।
मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) बद्रीनाथ धाम (Badrinath Dham) में दर्शन-पूजन के बाद हेलीकॉप्टर (helicopter) से केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) पहुंचे। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन (Chairman of Reliance Industries) मुकेश अंबानी ने बाबा केदार (Baba Kedar) के धाम में भी पूजा अर्चना की। मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) पहुंचने पर बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति (Badrinath Kedarnath Temple Committee) के पदाधिकारी और पंडा समाज के लोगों ने उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया।
भगवान शिव की विशेष पूजा अर्चना की
यहां रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन (Chairman of Reliance Industries) मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने भगवान शिव (Lord Shiva) का महाभिषेक और भगवान शिव (Lord Shiva) की विशेष पूजा अर्चना की। इसके बाद वहां से वह अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए। मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) हर साल उत्तराखंड के धाम में भगवान के दर्शन के लिए आते है। पिछले साल पर परिवार के कुछ सदस्यों के साथ उन्होंने बद्रीनाथ (Badrinath) और केदारनाथ बाबा (Kedarnath Dham) के दर्शन किए थे। तब उन्होंने मंदिर समितियों को 5 करोड़ रुपये दान स्वरूप सौंपे थे।
ये भी पढ़िए- Lifestyle News: इस नवरात्री दिखना चाहती है स्पेसल तो पहने बंगाली लुक; देखिये