Singrauli News: व्हाट्स एप के ग्रुप में पार्षद पति द्वारा अश्लील मैसेज भेजना पड़ा महंगा; जानिए

By
On:
Follow Us

Singrauli News: व्हाट्स एप के ग्रुप (WhatsApp group) में पार्षद पति (councilor’s husband) द्वारा अश्लील मैसेज भेजना पड़ा महंगा सोशल मीडिया (social media) में एक महिला के प्रति अश्लील शब्द लिखकर उसकी लज्जा भंग करने वाले एक पार्षद पति के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

बताया जा रहा है कि विंध्यनगर निवासी पार्षद पति (Vindhyanagar resident councilor husband) द्वारा वाट्सएप गु्रप (WhatsApp group) में अश्लील शब्द लिखे गए थे, जिसकी जानकारी जब महिला के पति को लगी तो उसके द्वारा विंध्यनगर थाना पुलिस (Vindhyanagar police station) से शिकायत की गई। शिकायत की जांच करने पर पुलिस ने मामले को सही पाया और लज्जा भंग करने वाले पार्षद पति रघुनाथ प्रसाद पटेल (Raghunath Prasad Patel) के खिलाफ मामला दर्ज किया। पुलिस ने बताया कि आरोपी पार्षद पति द्वारा महिला के पति के साथ भी गाली-गलौज की गई है लिहाजा पार्षद पति के खिलाफ धारा 294, 506 और 509 के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जांच अधिकारी उप निरीक्षक बालेंद्र त्यागी (Investigating officer Sub Inspector Balendra Tyagi) ने बताया कि प्राथमिक जांच के बाद यह मामला दर्ज किया गया है। जांच के बाद तथ्य उचित मिले तो आईटी एक्ट की धारा भी बढ़ाई जा सकती हैं। पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया वॉट्सएप गु्रप (social media WhatsApp group) वार्ड 34- 35 के नाम बना है। उसी ग्रुप में वार्ड-३४ की पार्षद के पति द्वारा महिला के प्रति अश्लीलता लिखी गई है। बताया जा रहा है कि पार्षद पति एनटीपीसी से रिटायर (retired from NTPC) हैं और राजनीतिक दबाव के चलते वह आज भी एनटीपीसी (NTPC) के मकान में रह रहे हैं। एनटीपीसी (NTPC) के भवन आवंटन करने वाले अधिकारी आज तक भवन खाली नहीं करवा पाये हैं।

पीडि़त महिला के पति ने एसपी से गुहार लगाई है कि दोषी पार्षद पति के खिलाफ न केवल सख्ती से कार्रवाई की जाए बल्कि जल्द से जल्द गिरफ्तारी भी की जाये।

 

ये भी पढ़िए- Singrauli News: चुनावी प्रचार-प्रसार कर रहे 18 वाहन पर की गई कार्रवाई; जानिए खबर

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

कुछ छूट न जाए ....

Leave a Comment

Breaking News