Accident News: तेज रफ्तार बस पलटी, चार की मौत, 24 घायल; जानिए

By
On:
Follow Us

Accident News: Mirzapur में हलिया के सोनगढा मणिगढ़ा से Mirzapur तक चलने वाली बस शुक्रवार सुबह करीब 9.30 बजे ददरी मेजा बांध पर पलट गई है।

संतनगर थाना क्षेत्र (Santnagar police station area) के हलिया ददरी मार्ग (Halia Dadri road) के ददरी बंधा मोड़ (Dadri Bandha turn) के पास शुक्रवार की सुबह साढ़े नौ बजे सवारियों से भरी एक निजी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में मां-बेटे सहित पांच यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 35 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बस Mirzapur के बथुआ तिराहे (Bathua Tiraha) से सवारियों को लेकर से मध्य प्रदेश के कुशियरा मतवार बार्डर (Kushiyara Matwar border of Madhya Pradesh) पर जा रही थी। बस में फंसे यात्री घायल होकर चीखने चिल्लाने लगे।

हादसे में बस में सवार बारीपुर (Baripur) निवासिनी ममता उनका तीन वर्षीय पुत्र कल्लू महुलार की मनीषा और किशोर विष्णु की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है।

ये भी पढ़िए-    Accident News: तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े पुलिसकवाले को उड़ाया; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News