UP News: बल्क ड्रग पार्क (bulk drug park) के लिए खरा सोना साबित होगा ललितपुर, पानी के लिए चेक डैम (check dam) तो बिजली सप्लाई के लिए थर्मल और सोलर प्लांट (thermal and solar plants) मौजूद हैं।
योगी सरकार (Yogi government) का बुंदेलखंड (Bundelkhand) के ललितपुर (Lalitpur) में बल्क ड्रग पार्क (bulk drug park) बनाने का निर्णय काफी अहमियत रखता है क्योंकि प्रदेश में यह जगह ही ऐसी है जो बल्क ड्रग पार्क (bulk drug park) के सारे मानकों पर खरी उतरती है। विशेषज्ञों की मानें तो बल्क ड्रग पार्क (bulk drug park) के लिए पर्याप्त बिजली आपूर्ति, बढिय़ा कनेक्टिविटी, जलापूर्ति, डिजिटल फाइबर कनेक्टिविटी (digital fiber connectivity) समेत तमाम आवश्यक आधारभूत संरचनाओं की विशेष जरूरत होती है। इन सभी मानकों को योगी सरकार द्वारा बल्क ड्रग पार्क (bulk drug park) के लिए चुना गया ललितपुर बखूबी पूरा करता है। बल्क ड्रग पार्क के लिए शुरुआती अनुमान के अनुसार 25 एमएलडी पानी (MLD water) की जरूरत होगी जिसमें केवल 15 एमएलडी शुद्ध ताजे पानी की आवश्यकता होगी जबकि 10 एमएलडी पानी (MLD water) को प्लांट के अंदर ही रिसाइकिल कर उपयोग में लाया जाएगा। बल्क ड्रग पार्क (bulk drug park) के ठीक बाहर चेक डैम स्थापित है जो जामनी नदी पर बना हुआ है। इस चेक डैम से ही पार्क को जलापूर्ति की जाएगी। इसके अलावा ललितपुर (Lalitpur) में कई बड़े जलाशय हैं जो पानी की कमी को सालभर पूरा करने में सक्षम हैं। बता दें कि जामनी नदी पर बांध बना हुआ है जिसकी लंबाई 6ण्40 किमी और ऊचाई 19.18 मीटर है। इसका क्षेत्रफल 414 वर्ग किमी है और भंडारण क्षमता 92.89 एमसीएम है जो पार्क के लिए पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करता है। इसी तरह पार्क के लिए अनुमानित बिजली की मांग लगभग 200 मेगावाट की होगी। इसके लिए पार्क में ट्विन फीडर का 220 केवी सबस्टेशन स्थापित किया जाएगा। ऐसे में पार्क के पास पहले से बिजली आपूर्ति स्रोत स्थित हैं।
इनमें 1980 मेगावाट क्षमता (1980 MW capacity) का थर्मल पावर प्लांट (thermal power plant) और 600 मेगावाट क्षमता का अल्ट्रा मेगा सौर पार्क (ultra mega solar park) शामिल है। जिससे पार्क को बिजली की सप्लाई दी जाएगी।
ये भी पढ़िए- UP News: नोएडा के वाहन चालक हो जाएं सावधान, ऐसी 40 हजार गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन होगा निलंबित; जानिए