MP News: रीवा में 3 दिसम्बर को होगी मतगणना; जानिए कहा?

By
On:
Follow Us

MP News: रीवा तथा मऊगंज जिले (Rewa and Mauganj districts) के सभी विधानसभा क्षेत्रों (assembly constituencies) की मतगणना (Counting of votes) भारत निर्वाचन आयोग द्वारा (Election Commission of India) निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 3 दिसम्बर को होगी।

मतगणना (Counting of votes) प्रात: 8 बजे से आरंभ होगी। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग मतगणना (Counting of votes) कक्ष बनाए गए हैं। प्रत्येक मतगणना (Counting of votes) कक्ष में 14 टेबुलों में मतगणना (Counting of votes) होगी। प्रत्येक चक्र में 14 मतदान केन्द्रों की गणना (Counting of votes) की जाएगी। प्रत्येक टेबुल में मतगणना सहायक, माइक्रो प्रेक्षक, सुपरवाइजर तैनात रहेंगे। सबसे पहले रिटर्निंग आफीसर की टेबुल में डाक मतपत्रों की गणना शुरू होगी। इसके लिए अलग से मतगणना (Counting of votes) टीम तैनात रहेगी। अंतिम परिणाम मिलने तक मतगणना (Counting of votes) लगातार जारी रहेगी।

मतगणना (Counting of votes) पूरी होने के बाद संबंधित विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग आफीसर विजेता प्रत्याशी को निर्धारित प्रपत्र में प्रमाण पत्र प्रदान करेंगे। मतगणना (Counting of votes) के लिए इंजीनियरिंग कालेज (engineering college) में मतगणना (Counting of votes) कक्ष तैयार किए जा रहे हैं।

ये भी पढ़िए-

MP News: अनुशासनहीनता पर GRP जबलपुर के 3 पुलिसकर्मी निलंबित; जानिए खबर

MP News: मतदान प्रतिशत की जानकारी चाहिए तो जाये इस वेबसाईट पर ; जानिए खबर

MP News: विधानसभा सिहावल में इतने प्रतिशत हुआ मतदान; जानिए खबर में

MP News: ITBP force के जवानों की हुई विदाई; जानिए खबर

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

कुछ छूट न जाए ....

Leave a Comment