Mysterious red lightning News: 80 किलोमीटर ऊपर दिखी रहस्यमयी लाल बिजली!; जानिए खबर

By
On:
Follow Us

Mysterious red lightning News: यह बहुत तेजी से चमकती है जो कि एक मिलिसेकंड (millisecond) से भी कम समय होता है। ऐसे में किसी वैज्ञानिक के लिए इसे कैप्चर (scientist to capture it) करना बहुत मुश्किल होता है।

यूरोपियन स्पेस एजेंसी (European Space Agency) के एक अंतरिक्ष यात्री ने आसमान में चमकती रहस्यमयी लाल रोशनी (mysterious red light) को कैमरे में कैद किया है। एस्ट्रॉनॉट एंड्रीस मॉगेंसेन ने इन तस्वीरों को हाई रिजॉल्यूशन कैमरा से कैद किया है, जब वे दानिश टेक्निकल यूनिवर्सिटी (Technical University) में थोर-डाविस प्रयोग के लिए कैमरा इस्तेमाल कर रहे थे। इस प्रयोग को धरती के ऊपरी वायुमंडल में चमकने वाली बिजली की जांच के लिए किया जाता है, ताकि पता लगाया जा सके कि इसका ग्रीन हाउस गैसों (greenhouse gases) पर क्या प्रभाव पड़ता है, और ग्लोबल वॉर्मिंग में इनका क्या योगदान है।

देखी गई लाल रोशनी को रेड स्प्राइट (red sprite) कहा गया है। इसका माप 14×26 किलोमीटर बताया गया है।

ये भी पढ़िए-

Tech News: गूगल ने लॉन्च किया सबसे पावरफुल AI मॉडल Gemini, ChatGPT की करेगा छुट्टी!; जानिए खबर

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV