MP News: नाइट ड्यूटी के दौरान हुआ भयानक हादसा, मजदूर की मौत; जानिए खबर में

By
On:
Follow Us

MP News: मैहर (Maihar) के बठिया स्थित एक स्टोन क्रशर (a stone crusher) में देर रात तीन बजे हादसा हो गया। क्रशर (crusher) के बेल्ट में फसने से श्रमिक की दर्दनाक मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक मैहर (Maihar) के बठिया में स्थित क्रशर प्लांट में मृतक जयपाल पटेल की नाइट ड्यूटी (night duty) लगी थी। जयपाल हॉपर (From where stone is fed into the crusher machine) के पास खड़े हो कर काम कर रहा था। तभी उसका बैलेंस बिगड़ गया और वह फिसल कर बेल्ट में फंस गया। मशीन में फंसने से उसका शरीर कट गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि क्रशर का संचालन शिशिर शुक्ला नाम का व्यक्ति करता है। बिना पुख्ता सुरक्षा इंतजाम के यहां श्रमिक काम करते हैं।

ये भी पढ़िए-

MP Letest News: CM मोहन यादव समेत 2 डिप्टी CM ने ली शपथ; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

कुछ छूट न जाए ....

Leave a Comment

Live TV