Rewa-Singrauli rail line: रीवा-सिंगरौली रेल लाइन (Rewa-Singrauli rail line) के गोविन्दगढ़ में शुक्रवार को ट्रेन (Train) संचालन का ट्रायल हुआ। ऐसे में इस पूरी रेल लाइन (railway line) में सुरक्षा की दृष्टि से चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात रही।
वही, रीवा-सिंगरौली रेल लाइन (Rewa-Singrauli rail line) के निर्माण कार्य का जायजा लेने लिए रेलवे के केंद्रीय सुरक्षा कमिश्नर मनोज अरोरा (Railway Central Security Commissioner Manoj Arora) रीवा पहुंचे थे। जहां उन्होंने रेलवे लाइन (railway line) का निरीक्षण कर रीवा-गोविंदगढ़ रेलवे ट्रैक (Rewa-Govindgarh Railway Track) पर ट्रेन का ट्रायल भी देखा है। रेलवे के सुरक्षा कमिश्नर (Railway Central Security Commissioner) ने पश्चिम-मध्य रेलवे (West Central Railway) के इंजीनयर और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से इस रेल लाइन (railway line) का मुआयना किया है। साथ ही रेलवे (railway) के मार्ग में नवनिर्मित पुल-पुलिया और स्टेशन परिसर का भी जायजा लिया है।
सुरक्षा कमिश्नर (Railway Central Security Commissioner) को रीवा-सिंगरौली रेल लाइन (Rewa-Singrauli rail line) जहां कही भी खामियां मिली उन खामियों को उन्होंने तत्काल सुधारने के आदेश भी दिए हैं।
ये भी पढ़िए- Lalitpur-Singrauli Railway: ललितपुर-सिंगरौली रेललाइन की रीवा कमिश्नर ने समीक्षा कर दिए अहम निर्देश; जानिए