Miniratna NCL: मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) की कंपनी स्तरीय संयुक्त सलाहकार समिति की बैठक सिंगरौली (Singrauli) स्थित मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL headquarters) मुख्यालय में सम्पन्न हुई।
मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) की कंपनी स्तरीय संयुक्त सलाहकार समिति की बैठक मंगलवार को सीएमडी एनसीएल भोला सिंह (CMD Bhola Singh) की अध्यक्षता सम्पन्न हुई। इस अवसर पर सीएमडी भोला सिंह (CMD Bhola Singh) ने टीम मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) को गुरुमंत्र देते हुए दक्षता और उत्पादकता पर निरंतर कार्य करने को कहा। साथ ही अपने उद्बोधन में उन्होंने मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) की अपार संभावनाओं का जिक्र करते हुए भविष्य की व्यवसायिक चुनौतियों को अवसरों में बदलने के लिए सभी को प्रेरित किया।
मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) कंपनी से जुड़े उत्पादन, उत्पादकता, सुरक्षा, कर्मी कल्याण, संविदा कर्मियों आदि से जुड़े विषयों पर चर्चा की गई।
इस अवसर पर मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) के निदेशक(Personnel) मनीष कुमार, निदेशक(Finance) रजनीश नारायण , निदेशक (Technical/Operations) जितेंद्र मलिक एवं निदेशक (Technical/Project and Planning) एस पी सिंह बैठक में उपस्थित हुए। श्रमिक संगठन प्रतिनिधियों में सीएमएस से अजय कुमार, आरसीएसएस से वीरेन्द्र सिंह बिष्ट, बीएमएस से राकेश कुमार पांडेय, एचएमएस से बी एन सिंह व अशोक पांडेय मौजूद रहे। इस अवसर पर मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) मुख्यालय के विभागाध्यक्ष एवं एनएससी के सीएमएस भी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़िए- NCL Singrauli Job: मिनीरत्न एनसीएल ने जारी की सीधी भर्ती; जानिए विस्तार से