MP News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक मंत्रालय में हुई।
मंत्रि-परिषद द्वारा मध्यप्रदेश स्टार्ट-अप नीति (Madhya Pradesh Start-up Policy) एवं कार्यान्वयन योजना, 2022 में संशोधन करने का निर्णय लिया गया है। संसोधन अनुसार प्रदेश के स्टार्ट-अप (Start-up Policy) को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय आयोजनों (national and international events) में सहभागिता के लिए वित्तीय सहायता प्रदान (provided financial assistance) की जाएगी। घरेलू आयोजनों में सहभागिता पर प्रति आयोजन पर किए गए व्यय का 75% अधिकतम 50 हजार रुपए तक की प्रतिपूर्ति एवं देश से बाहर के आयोजनों में सहभागिता करने पर प्रति आयोजन व्यय का 75% अधिकतम 1 लाख 50 हजार रुपए की सहायता दी जाएगी।
एक स्टार्ट-अप (A start-up) को 1 वित्तीय वर्ष में अधिकतम 1 बार तथा पूरे जीवनकाल में अधिकतम 2 बार सहायता (maximum twice in its entire lifetime) दी जाएगी।
ये भी पढ़िए-