MP News: प्रदेश व्यापी रोजगार दिवस कार्यक्रम मुरैना में आज; जानिए ये होंगे मुख्य अतिथि

By
On:
Follow Us

MP News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) एक फरवरी को मुरैना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की रोजगार की गारंटी (employment guarantee) को पूरा करने की शुरुआत करेंगे।

प्रदेश के मुख्यमंत्री (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) 7 लाख से अधिक युवाओं को एक दिन में 5151 करोड़ 18 लाख 90 हजार की ऋण राशि के स्वीकृति पत्र प्रतिकात्मक रूप से प्रदान करेंगे। यह अवसर अभूतपूर्व होगा जब एक दिन में 7 लाख लोगों के हाथों को काम मिलेगा। मुख्यमंत्री (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) यहां जन आशीर्वाद यात्रा तथा अन्य कार्यक्रमों में भी सम्मिलित होंगे।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) एक फरवरी को मुरैना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की रोजगार की गारंटी (employment guarantee) को पूरा करने की शुरुआत करेंगे।

MP News: प्रदेश व्यापी रोजगार दिवस कार्यक्रम मुरैना में आज; जानिए ये होंगे मुख्य अतिथि

उद्योग आयुक्त ने बताया कि कार्यक्रम में केन्द्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं में युवाओं को स्वरोजगार (self-employment) स्थापना के लिए ऋण दिलवाया जाता है। उन्होंने बताया कि इस दिन प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (Pradhan Mantri Mudra Yojana) में सर्वाधिक 6 लाख 32 हजार 574 युवाओं को 4510 करोड़ से अधिक का ऋण वितरित किया जाएगा। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (National Rural Livelihood Mission) के 13812 समूहों को 380 करोड़ 71 लाख, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना (Pradhan Mantri Swanidhi Yojana) में 67 हजार 166 हितग्राहियों को 113 करोड़ 44 लाख, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन में 943 व्यक्तियों को 12 करोड़ 87 लाख से अधिक, 79 समूह को एक करोड़ 77 लाख तथा 689 समूहों को क्रेडिट लिंकेज में 13 करोड़ 47 लाख 91 हजार रूपये की वित्तीय (Financial assistance) सहायता दी जाएगी।

इन योजनाओ से मिलेगा स्वरोजगार ऋण

इसी तरह प्रधानमंत्री सृजन कार्यक्रम में 905 को 56 करोड़ 60 लाख, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना (Mukhyamantri Udyam Kranti Yojana) में 802 युवाओं को 54 करोड़ 44 लाख, संत रविदास स्वरोजगार योजना (Sant Ravidas Self-Employment Scheme) में 62 को 2 करोड़ 41 लाख 36 हजार, डॉ. अंबेडकर आर्थिक कल्याण योजना (Dr. Ambedkar Economic Welfare Scheme) में 65 को 13 लाख 35 हजार, सावित्री बाई फुले सहायता योजना में 18 युवाओं को 97 लाख 5 हजार, भगवान बिरसा मुंडा स्वरोजगार योजना (Savitri Bai Phule Assistance Scheme) में 61 को 2 करोड़ 12 लाख 4 हजार, टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना (Tantya Mama Economic Welfare Scheme,) में 93 को 43 लाख 73 हजार, मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक उद्यम तथा स्वरोजगार योजना में 27 युवाओं को एक करोड़ 16 लाख 70 हजार और मुख्यमंत्री विमुक्त, घुमन्तु और अर्द्धघुमन्तु स्वरोजगार योजना में 9 व्यक्तियों को 5 लाख 89 हजार का ऋण देकर स्वरोजगार (self-employment) स्थापित करवाया जाएगा।

ये भी पढ़िए-

MP News: शिक्षा वित्तीय सहायता योजना के आवेदन की अंतिम तिथि; जानिए खबर

MP News: किसान को इन छोटे प्रयास से मिलेंगे 12 हजार रुपए; जानिए खबर में

Singrauli Breaking: अधिवक्ता संघ वैढ़न में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव पद के चुनावी मैदान में कौन-कौन?; जानिए

Miniratna NCL: कृष्णशिला खदान में ओबी कंपनी KNI की साइट पर हादसा, श्रमिक की मौत; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV