MP News: रीवा (Rewa) संभाग के सभी जिलों में लंबित राजस्व प्रकरणों (revenue cases) के निराकरण के लिए 15 जनवरी से 29 फरवरी तक राजस्व महाअभियान (Revenue campaign) चलाया जा रहा है।
सीमांकन प्रकरणों (demarcation cases) के निराकरण (resolving) में रीवा जिला (Rewa district) प्रदेश में प्रथम स्थान (ranks first) पर है। जबकि सीधी जिला प्रदेश (Sidhi district) में तीसरे स्थान (ranks third) पर है। बंटवारा प्रकरणों के निराकरण (resolving) रीवा जिला प्रदेश में तीसरे स्थान पर है। राजस्व महाअभियान (Revenue campaign) में राजस्व अधिकारियों द्वारा प्रकरणों की नियमित सुनवाई करके इनका लगातार निराकरण (resolving) किया जा रहा है। अभियान के दौरान 29 फरवरी तक एक साल से अधिक अवधि से लंबित सभी राजस्व प्रकरणों के निराकरण (resolving) का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
अभियान (Revenue campaign) में 31 जनवरी तक संभाग के सभी जिलों में नामांतरण, सीमांकन तथा बंटवारा के 11193 प्रकरणों का निराकरण (resolving) किया गया है। अभियान की अवधि में नामांतरण के 6316, अविवादित बंटवारे के 1334 तथा सीमांकन 3543 प्रकरणों का निराकरण (resolving) किया गया।
ये भी पढ़िए-