MP News: मध्य प्रदेश में खाद्य पदार्थों में मिलावट को लेकर होने वाली है सख्ती; जानिए

By
On:
Follow Us

MP News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में खाद्य पदार्थों में मिलावट (food adulteration) को लेकर शासन ने तेवर सख्त कर दिए हैं।

ये सख्त रुख गुरुवार को मुख्य सचिव (Chief Secretary) वीरा राणा ने वीडियो कॉन्फ्रेंस में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सभी संभागायुक्त एवं जिला कलेक्टरों के साथ समीक्षा बैठक में दिखे। श्रीमती राणा ने भारत सरकार एवं राज्य सर्विलांस प्लान अनुसार खाद्य पदार्थों की नियमित रूप से जांच करने और उसके आधार पर मिलावटी क्षेत्रों का चिन्हांकन कर प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए। मुख्य सचिव (Chief Secretary) ने कहा कि जिला स्तर पर खाद्य सुरक्षा, नापतौल, दुग्ध संघ एवं पुलिस आदि विभागों से सम्मिलित विशेष निगरानी दलों का गठन कर खाद्य पदार्थों में गुणवत्ता की निगरानी की जाए।

मुख्य सचिव (Chief Secretary) मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) ने कहा जिलों में स्थित दुग्ध केंद्र, चिलिंग प्लांट एवं कलेक्शन सेंटर पर चलित प्रयोगशालाओं के माध्यम से दूध तथा दूध से बने हुये विभिन्न खाद्य पदार्थों में गुणवत्ता की निगरानी के लिए इनके सेम्पल की नियमित जांच करायें।

उन्होंने जिलों में जनसंख्या के अनुपात में लायसेंस एवं रजिस्ट्रेशन में वृद्धि करने के लिए विशेष प्रयास किए जाने के निर्देश भी दिए। बैठक में खाद्य, गृह एवं पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

 

ये भी पढ़िए- MP News: विद्युत मण्डल पेंशनर्स की समस्याओं पर लेंगे सकारात्मक निर्णय; जानिए खबर

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

कुछ छूट न जाए ....

Leave a Comment

Breaking News