Ramotsav-2024: अयोध्या के श्रीराम दरबार से सिंगरौली में किसे बुलावा आया?; जानिए

By
On:
Follow Us

Ramotsav-2024: अयोध्या (Ayodhya) में सजे श्रीराम दरबार (Shri Ram Darbar) में जाने का अवसर लोग खोज रहे हैं तो वहीं सिंगरौली जिले (Singrauli District) में एक व्यक्ति को श्रीराम दरबार (Shri Ram Darbar) से बुलावा आया है।

दरअसल, अयोध्या (Ayodhya) में सजे श्रीराम दरबार (Shri Ram Darbar) के पावन अवसर को लेकर वहां रामोत्सव-2024 (Ramotsav-2024) का आयोजन चल रहा है और उसी आयोजन में शामिल होने के लिए “बाल रामायण के रचयिता पाणि पंकज पांडेय” (Pani Pankaj Pandey, author of Bal Ramayana) को शामिल होने आमंत्रण रामोत्सव-2024 (Ramotsav-2024) समिति को ओर से मिला है। रामोत्सव-2024 (Ramotsav-2024) का आयोजन उत्तर प्रदेश सरकार (Government of Uttar Pradesh) के संस्कृति विभाग के संत कबीर अकादमी, की रामोत्सव-2024 (Ramotsav-2024) समिति द्वारा अयोध्या (Ayodhya) में 14 जनवरी 2024 से किया जा रहा है और ये आयोजन 24 मार्च 2024 तक अयोध्या (Ayodhya) में रामोत्सव-2024 (Ramotsav-2024) कार्यकम का आयोजन किया जा रहा है।

Ramotsav-2024: अयोध्या के श्रीराम दरबार से सिंगरौली में किसे बुलावा आया?; जानिए

“बाल रामायण के रचयिता पाणि पंकज पांडेय” (Pani Pankaj Pandey, author of Bal Ramayana) सिंगरौली जिला (Singrauli District) निवासी हैं। वह मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna Ncl) में अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं और उन्हें अयोध्या (Ayodhya) से रामोत्सव-2024 (Ramotsav-2024) का आमंत्रण शनिवार को मिला।

अयोध्या (Ayodhya) से आए रामोत्सव-2024 (Ramotsav-2024) के आमंत्रण की खुशी जाहिर करते हुए “बाल रामायण के रचयिता पाणि पंकज पांडेय” (Pani Pankaj Pandey, author of Bal Ramayana) कहते हैं कि उनका जीवन धन्य हो गया। क्योंकि प्रभु श्रीराम (Prabhu Shri Ram) ने उन्हें अपनी शरण में बुलाया है।

ये भी पढ़िए- MP News: नर्मदा में नालों के प्रदूषित पानी को रोकने 15 करोड़ खर्च करेगी मध्यप्रदेश सरकार; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV