Road accident: सड़क दुर्घटना में बाइक में सवार एक महिला की मौके पर मौत; जानिए खबर

By
On:
Follow Us

Road accident: रीवा जिले (Rewa district) में सड़क दुर्घटना (Road accident) में बाइक में सवार एक महिला की मौके पर ही मौत (died) हो गई।

रीवा (Rewa) के जवा थाना (Jawa police station) अन्तर्गत जवा चौराहा के पास सितलहा रोड पर बाइक सवार तीन लोग बस की चपेट मे आ गए। सड़क दुर्घटना (Road accident) में बाइक में सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 2 लोग बुरी तरह से घायल हो गए। बाइक में कुल तीन लोग सवार थे।

सूचना के बाद मौके पर पहुंची जवा थाना की टीम (Jawa police station) ने घायलों का प्राथमिक उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में करवाया। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है और दुर्घटना (Road accident) का मामला पंजीबद्ध किया है।

 

ये भी पढ़िए-

MP News: मैहर जिले के 8 गांव के स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र तीन दिन रहेंगे बंद; जानिए वजह?

Patwari Result MP: पटवारी भर्ती परीक्षा-2022 का परिणाम जारी; जानिए

Big News: कमलनाथ नहीं नकुल भाजपा करेंगे ज्वाइन- सूत्र; जानिए

 

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News