Crime News: मध्यप्रदेश (Singrauli) के सिंगरौली बैढ़न (Waidhan) नवानगर थाना क्षेत्र (Nawanagar police station area) में शराब पीकर ट्रेलर चला (driving a trailer after drinking alcohol) रहा था।
मध्यप्रदेश (Singrauli) के सिंगरौली बैढ़न (Waidhan) नवानगर थाना क्षेत्र (Nawanagar police station area) में शराब पीकर ट्रेलर (driving a trailer after drinking alcohol) चलाना एक चालक को महंगा पड़ गया जो कल थाना नवानगर क्षेत्र (Nawanagar police station area) के निगाही मोड मे थाना नवानगर पुलिस टीम द्वारा वाहन चेंकिग की जा रही थी उसी दौरान टेलर क्र.CG 10 BM 7037 के चालक द्वारा नशे की हालात मे तेज रफ्तार से ट्रेलर आ रहा था जिसे पुलिस (Nawanagar police station area) द्वारा रोका गया ट्रेलर चालक द्वारा वाहन न रोककर भागने का प्रयास किया गया जिसे घेराबंदी कर पकडकर वाहन चालक रामसुभग पाल पिता दयाराम पाल उम्र 20 वर्ष निवासी चमेली मोड थाना बैढन का मेडिकल परीक्षण जिला अस्पताल बैढन (District Hospital Waidhan) से कराया गया, जिसमे चालक के शराब के नशे मे होने की पुष्टि होने पर टेलर क्र. CG 10 BM 7037 को मौके से जप्त कर इरत.क. 264/2024 धारा 185,130/177 (3) एमव्ही एक्ट का तैयार किया गया और न्यायालय में पेश किया गया।
वही बताया जा रहा है कि नवानगर पुलिस (Nawanagar police) द्वारा यदि उक्त टेलर को जप्त न किया जाता तो निश्चित ही कस्बा नवानगर मे कोई गंभीर घटना घटित हो सकती थी ।
उक्त कार्यवाही में नवानगर थाना प्रभारी निरीक्षक कपूर त्रिपाठी, उप.निरी. गुलाब प्रसाद वर्मा, सउनि अवधेश पटेल, प्र.आर. ज्ञानेश्वर पटेल, राजा ठाकुर, आर. दिलीप धाकड, अमृत राजपूत की अहम भूमिका रही।
ये भी पढ़िए-