Singrauli Breaking: सिंगरौली जिले (Singrauli District) में स्थित कोल इंडिया (coal india) की मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) से जुड़ी एक ताजा खबर सामने आई है।
खबर ये है कि गुरुवार को मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) के नए CMD ज्वाइन कर सकते हैं। सूत्रों के अनुसार, केंद्र की समिति से बी साईराम (B Sairam) को संभवतः इस संबंध में हरी झंडी दे दी है और इसके अनुसार बी साईराम (B Sairam) मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) के CMD पद पर ज्वाइन कर सकते हैं। (बी साईराम के बारे जानने क्लिक करिए…)
हालांकि, मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) के नए CMD ज्वाइन करने के संबंध में फिलहाल मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि तो सामने नहीं आई है।
ये भी जानिए- Miniratna NCL: मिनीरत्न एनसीएल के सीएमडी ने नेहरू हॉस्पिटल का किया औचक निरीक्षण; जानिए