IPL News: IPL-2024 का लीग राउंड समाप्त हो चुका है। सीजन का आखिरी लीग मैच बारिश के नाम रहा।
इन पॉइंट्स के साथ कोलकाता (20 पॉइंट) ने पहले और राजस्थान (17 पॉइंट) ने तीसरे स्थान के साथ फिनिश किया। वहीं, दिन का पहला मैच जीतकर सनराइजर्स हैदराबाद (17 पॉइंट) दूसरे और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (14 पॉइंट) चौथे स्थान पर रही।
बता दें कि सीजन का आखिरी लीग मैच बारिश के नाम रहा।
ये भी पढ़िए –