Crime News: गुजरात (Gujarat) के सूरत (Surat) में मजदूरी करने गए सीधी जिले (Sidhi district) के पाँच लोगों की दर्दनाक मौत 6 मंजिला भवन के धसकने से 6 जुलाई को लगभग 2 बजे हो गई थी।
जिनके शव तीसरे दिन देर रात लगभग 11:30 बजे उनके गृहग्राम एम्बुलेंस द्वारा पहुँचाये गए। जिनका अन्तिम संस्कार चौथे दिन 9 जुलाई को उनके परिजनों द्वारा किया गया। बतातें चलें कि इस हृदय विदारक हादसे में सीधी जिले के मझौली विकासखण्ड के पाँच लोगों की जाने गई थी। जिनमे हीरामणि पिता बम्भोली केवट व लालजी पिता बम्भोली केवट निवासी परासी एवं शिवपूजन पिता शौखीलाल केवट 24 वर्ष व प्रवेश पिता शौखीलाल केवट 22 वर्ष निवासी दियाडोल व अभिलाष पिता छोटेलाल केवट 32 वर्ष निवासी मझौली वार्ड नम्बर 6 की मौत इस हादसे में हुई थीं।इतने बड़े हृदय विदारक घटना में जहां खण्ड प्रशासन पर्दे के पीछे रहा व कोई भी उनका प्रतिनिधि पीड़ित परिजनों को इस दुःख की घड़ी में ढाढ़स तक बधाने नही पहुंचा। हाँ क्षेत्रिय विधायक की अनुपस्थिती में उनके प्रतिनिधि के तौर पर उसी वार्ड के पार्षद लवकेश सिंह व प्रभारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी अमित सिंह मृतक अभिलाष के घर पहुँचकर उनके परिजनों को ढाढ़स बधाने के साथ आर्थिक मदत की गई।
म.प्र.शासन के पूर्व पंचायत एवं ग्रामीण विकास मन्त्री कमलेश्वर पटेल सूरत हादसे में पीड़ित मृतकों के घर पहुँचकर उनके परिजनों का ढाढ़स बंधाया।
हादसे में मझौली निवासी मृतक अभिलाष का उसकी पत्नी शशिकला ने अन्तिम संस्कार किया जबकि दियाडोल निवासी सगे भाइयों का अन्तिम संस्कार उनके चाचा के लड़के ने एक ही चिता में लिटाकर किया।
ये भी पढ़िए
MP News: हॉस्टल वार्डन से परेशान दो आदिवासी छात्राएं दीवार फांदकर भागी; जानिए