MP News: टाइगर स्टेट (Tiger State) में बाघों की मौतों (tiger deaths) का सिलसिला अब भी जारी है।
दरअसल, संजय टाइगर रिजर्व (Sanjay Tiger Reserve) से लगा हुआ इलाका है। करंट लगाकर बाघ की मौत के बाद कुएं में फेंके जाने का संदेह, ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचा वन अमला, ग्रामीण और वन अमले की मदद से बाघ के शव को निकाला गया कुएं से बाहर, मौके पर पहुंचे वन अमले के अधिकारियों द्वारा बाघ की मौत के कारणों की वजह जानी जा रही।
बता दें कि बाघ की मौत के कारणों की वजह जानी जा रही।
ये भी पढिए-