Singrauli News: पुलिस अधीक्षक ने मध्य रात्रि में किया कोतवाली का आकस्मिक निरीक्षण, दिए निर्देश; जानिए खबर में

By
On:
Follow Us

Singrauli News: सिंगरौली जिले (Singrauli) में शनिवार और रविवार की मध्य रात्रि में पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता (Superintendent of Police Nivedita Gupta) द्वारा थाना बैढ़न (Thana Waidhan) का आकस्मिक भ्रमण एवं निरीक्षण (surprise inspection) किया गया।

दरअसल, निरीक्षण (inspection) के दौरान ड्यूटी में तैनात सभी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। निरीक्षण (inspection) के दौरान थाना परिसर की साफ सफाई का निरीक्षण (inspection) किया गया व साफ सफाई संबंधी आवश्यक निर्देश दिये गये। इसके बाद थाने का मालखाना, शस्त्रागार, रिकार्ड रूम, हवालात, सी.सी.टी.व्ही रूम, सी.सी.टी.एन.एस. एवं अन्य कक्षों को चेक किया गया एवं निरीक्षण के दौरान थाना में संधारित होने वाले रजिस्टरों को चेक किया गया व रजिस्टर संधारण के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। रात्रि गश्त डियूटी रोटेशन वाईज एवं सही ढंग से बल वितरण के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये गये। अधिक से अधिक बल को रात्रि गश्त में निकाले जाने हेतु निर्देश दिये गये। थाने में आने वाले फरियादियो के साथ अच्छा व्यवहार किया जाये व उनकी शिकायतो को सुना जा कर उचित वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। निरीक्षण (inspection) के दौरान पुलिस स्टाफ उपस्थ्ति रहे।

बता दें कि पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता (Superintendent of Police Nivedita Gupta) ने निरीक्षण (inspection) के दौरान शिकायतो को सुनाकर उचित वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

 

 

 

ये भी पढिए-

MP News: आईजी रीवा ने जिला सिंगरौली का किया औचक निरीक्षण; जानिए 

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment