MP News: किसानों को सलाह इफको प्रोडेक्ट नैनो यूरिया एवं सागरिका का करें उपयोग; जानिए खबर 

By
On:
Follow Us

MP News: मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत महीप किशोर तेजस्‍वी (Chief Executive Officer District Panchayat Maheep Kishore Tejasvi) द्वारा बताया कि नगरीय निकाय/ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत् कुम्हारसमुदाय के परम्परागत शिल्पियों द्वारा मिट्टी के दीपक एवं अन्य उत्पाद बनाये जाते हैं। 

कृषक डीएपी उर्वरक के स्थान पर एसएसपी उर्वरक खरीदने के फायदें हैं। एसएसपी एक फॉस्फोरस युक्त उर्वरक है, जिसमें 16 प्रतिशत फॉस्फोरस एवं 11 प्रतिशत सल्फर की मात्रा पायी जाती है। इसमें उपलब्ध सल्फर के कारण यह उर्वरक तिलहनी एवं दलहनी फसलों के लिये डीएपी की अपेक्षा अधिक लाभदायक होता है। एसएसपी उर्वरक का उत्पादन राज्य में होने के कारण आसानी से उपलब्ध है। एक बैग डीएपी की कीमत में तीन बैग एसएसपी खरीदे जा सकते हैं। तीन बैग एसएसपी से मिलने वाले पोषक तत्वों का मूल्य लगभग 1900 रूपये होता है, जो एक बैग डीएपी में मिलने वाले पोषक तत्वों के मूल्य 1350 रूप्‍ये से अधिक है।

बता दें कि एसएसपी के साथ यूरिया का उपयोग कर फसल बुवाई के समय आवश्यक नाइट्रोजन, फॉस्फोरस एवं सल्फर पोषक तत्वों की पूर्ति कम लागत में ही आसानी से की जा सकती है।

 

 

 

ये भी पढ़िए-

MP News: मऊगंज जिले के पूर्व विधायक बन्ना के नेतृत्व में भ्रष्टाचार और शोषण के विरुद्ध प्रदर्शन; जानिए खबर 

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV