Prayagraj to Singrauli NH: सिंगरौली-प्रयागराज नेशनल हाईवे 135 सी के अनुमोदित Alingment पर अतिक्रमण के कारण लोक निर्माण विभाग भोपाल ने नया फैसला लिया है।
दरअसल, लोक निर्माण विभाग भोपाल के मुख्य अभियंता (रा.रा. परिक्षेत्र) ने संभाग लोक निर्माण विभाग (रा.रा) रीवा के कार्यपालन यंत्री को पिछले दिनों 31 दिसंबर 2024 को पत्र जारी किया है। जिसमें ये कहा गया है कि सिंगरौली, चितरंगी, बगदरा, (एन.एच एच 135 सी) लम्बाई 70.00 कि.मी. के अनुमोदित Alingment पर ग्रामीणजनो द्वारा अतिक्रमण कर अस्थाई स्ट्रक्चर का निर्माण किया गया। पर 3A भू-अर्जन की कार्यवाही की जा चुकी हैं एवं भू-अर्जन 3D की कार्यवाही पूर्ण होने के पूर्व ग्रामीणजनो द्वारा अतिक्रमण किया जाकर अस्थाई स्ट्रक्चर का निर्माण किया जा चुका हैं। जिसको प्रशासन द्वारा हटाया भी नहीं गया हैं। जिस कारण 3D की कार्यवाही पूर्ण नहीं की जा पा रहीं हैं।
इस कारण सिंगरौली-प्रयागराज नेशनल हाईवे (Prayagraj to Singrauli NH) 135 सी का अन्य वैकल्पिक Alingment प्लान 06.01.2025 तक अनुमोदन हेतु प्रस्तुत किया जाए।
दिनांक 06.01.2025 तक अनुबंधित कंसल्टेंट के माध्यम से अनुमोदन हेतु राष्ट्रीय राजमार्ग सिंगरौली, चितरंगी, बगदरा, (एन.एच एच 135 सी) के अन्य वैकल्पिक Alingment प्लान अपने अभिमत सहित प्रस्तुत करना सुनिश्चित् करें। साथ ही ये भी कहा गया है कि गुजरात राज्य की राजधानी गाँधीनगर स्थित BISAG-N National Institute के माध्यम से भी अन्य वैकल्पिक Alingment प्लान तैयार कराया जा सकता हैं।