MahaKumbh 2025: प्रयागराज महाकुम्भ में भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक भी पहुंचे।
ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भूटान के राजा के साथ संगम के पवित्र तट पर पक्षियों को दाना डालकर उन्हें भारतीय संस्कृति की उस भावना से परिचित कराया, जहाँ हर जीव और प्रकृति के प्रति आदर और स्नेह की परंपरा सदियों से चली आ रही है। दोनों ने एक साथ अक्षय वट के भी दर्शन किए।
इसके अलावा भूटान के राजा ने महाकुम्भ, प्रयागराज में मुख्यमंत्री योगी के साथ महाकुम्भ डिजिटल अनुभूति केन्द्र का भ्रमण कर महाकुम्भ मेले की एतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत के दर्शन किए।