Singrauli Breaking News: मिनीरत्न NCL की अमलोरी खदान में कोल यार्ड से एक हिताची डंपर के नीचे गिरने का हादसा सामने आया है।
जानकारी के अनुसार, मिनीरत्न NCL की अमलोरी खदान में ये हादसा सोमवार की सुबह करीब 7:00 बजे हुआ। इस हादसे दौरान कोल यार्ड में हिताची डंपर से डंपिंग कार्य करते समय डंपर ऑपरेटर अजय कुमार पांडे डंपर सहित नीचे गिर गये जिसमें दो-तीन बार पलटी मारते हुए नीचे डंपर पहुंच गया।
हिताची डंपर इस भीषण हादसे में ऑपरेटर को काफी गंभीर चोटें लगी और उनकी कमर सहित शरीर के अन्य हिस्सों में चोट लगने की सूचना है, राहत की बात है कि वह फिलहाल खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।