MP News: मप्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव सहित अनेक नेता उनकी समाधि स्थल सुपेला पहुंच कर श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे।
इस अवसर पूर्व मंत्री स्वर्ग से इंद्रजीत कुमार (Indrajit Kumar) की पावन स्मृति में चितवरिया में विराट कवि सम्मेलन, लोक कला महोत्सव फाग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इस मौके पर विलुप्त होती लोक कला के संरक्षण एवं संवर्धन लोक साहित्य एवं पारंपरिक कलाओं के उत्साहवर्धन हेतु आयोजित अवध सद्भावना समिति द्वारा कनपुरा लोक कला महोत्सव एवं कवि सम्मेलन के साथ फाग प्रतियोगिता अहिराई, शैला नृत्य, गुदुम बाजा, कर्मा, कोलदाहका, लाठी नृत्य पारंपरिक लोक संगीतका आयोजन किया गया हैं।
आपको बता दें गरीबों के मसीहा,विंध्य के गांधी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री श्रद्धेय स्व.इंद्रजीत कुमार (Indrajit Kumar) का जन्म दिवस सेवा दिवस के रूप में मनाया जाएगा।
यह भी पढ़ें-
Satna News: सब इंजीनियर और पंचायत सचिव को घूंस लेते EOW की टीम ने किया गिरफ्तार; जानिए खबर