Singrauli News: सिंगरौली के सरई में हनीट्रैप गिरोह का पर्दाफाश; जानिए

By
On:
Follow Us

Singrauli News: सिंगरौली जिले की सरई पुलिस ने हनी ट्रैप गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस गिरोह की दो महिलाओं और दो पुरुषों को गिरफ्तार भी किया है।

 

पुलिस के अनुसार, 3 मार्च को मझौली पाठ गांव के सरपंच देवी सिंह ने शिकायत दर्ज कराई कि रंजन सिंह नाम की महिला ने फोन पर संपर्क कर उनसे संबंध बनाए। इसके बाद महिला और उसकी भाभी ने 10 लाख रुपए की मांग की। पैसे नहीं देने पर रेप और अपहरण के झूठे केस में फंसाने की धमकी दी।

 

सरई ने हनीट्रैप गिरोह के मुख्य आरोपी विमल साकेत और षड्यंत्र के मास्टरमाइंड इम्तियाज अली भी गिरफ्तार किया है। इम्तियाज ने ही सरपंच का नंबर देकर ब्लैकमेल करने की साजिश रची थी।

 

विमला ने इस काम में अपनी बुआ ममता साकेत और फूफा राजकुमार साकेत को भी शामिल किया था। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।

जांच में यह भी पता चला है कि इम्तियाज अली पहले भी कई ऐसी वारदातों को अंजाम दे चुका है, लेकिन बदनामी के डर से पीड़ितों ने शिकायत दर्ज नहीं कराई। पुलिस के अनुसार, आरोपी जल्द अमीर बनने के लालच में इस तरह की गतिविधियों में शामिल थे।

 

 

 

ये भी पढ़िए- Police officers transfer: सिंगरौली के एडिशनल SP बनाये गए अभिषेक; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News