Singrauli News: डीजल छोड़ने के एवज में 80 हजार लेने का आरोप, SP से हुई शिकायत; जानिए

By
On:
Follow Us

Singrauli News: सिंगरौली जिले (Singrauli) के सरई थाना क्षेत्र के ग्राम ओवरी निवासी अरविंद कुमार प्रजापति ने एसपी के यहां पुलिस कर्मियों के खिलाफ लिखित शिकायत की है।

शिकायतकर्ता ने सरई थाना के एएसआई समेत पांच आरक्षकों पर डीजल छोड़ने के एवज में 80 हजार वसूलने का सनसनी खेज आरोप लगाया है इससे पुलिस महकमें हड़कंप मचा दिया है। ओवरी निवासी अरविंद कुमार प्रजापति पिता सुबरन प्रसाद प्रजापति ने जनसुनवाई में एसपी के यहां आवेदन देते हुए बताया है कि मेरा खुद का ट्रैक्टर है और इसी ट्रैक्टर के माध्यम से गेहूं का थ्रेसरिंग का कार्य करता आ रहा हूं, पिछले माह 13 फरवरी को एक ट्रक वाले से 145 लीटर डीजल मंगाया था। क्योंकि ट्रक वाला परिचित का था। उसने मैसेज धीरज फीलिंग स्टेशन धूम्माढोल से डीजल खरीद कर लाया था। जहां डीजल को रिसीव कर घर ले जा रहा था कि सरई पुलिस जठ्ठाटोला के मुख्य मार्ग पर स्कॉर्पियो वाहन में सवार सहायक उनि उपेंद्र सिंह भदौरिया, आरक्षक सदन कुमार यादव, आशीष त्रिपाठी व अन्य पांच लोग आए और मुझे रोक कर डीजल अपने कब्जे में लेते हुए अश्लील गाली-गलौंज कर चोरी करने का आरोप लगाते हुए जेल में भेजने की धमकी देने लगे।

आरोप है कि इतना ही नही उक्त पुलिसकर्मी अरविंद के साथ मारपीट भी किये। आवेदन में आगे लिखा है कि पुलिस की इस मारपीट से मैं डर गया और जहां पुलिस ने 80 हजार रूपये मांगने लगे।

इसी दौरान पुलिसकर्मी ने सरई स्थित शराब भट्टी के दुकान का स्कैनर दिया और उसमें 50 हजार फोन-पे पर कर दिया और 30 हजार आवेदन पत्र में आगे कहा गया है कि कल 80 हजार रूपये पुलिसकर्मियों ने डरा धमका कर वसूल लिया अरविंद ने 80 हजार वापस कराए जाने तथा पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। फिलहाल यदि शिकायत सही है तो सरई पुलिस सवालो में घिर जायेगी।

शराब ठेकेदार से पुलिस कर्मियों की चलती है लेनदेन

शिकायतकर्ता अरविंद कुमार प्रजापति की बात माने तो 13 फरवरी को एफ एल एण्ड सीएल सरई के फोन-पे में दो बार 10- 10 हजार एवं एक बार 30 हजार रुपए का भुगतान किया गया है। भुगतान करता कौन है यह तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा। लेकिन अरविंद की बात माने तो उक्त 50 हजार को शराब ठेकेदार ने पुलिसकर्मियों को रकम दे दिया। उसने किस माध्यम से दिया है। यह तो स्पष्ट नही हो पाया है, लेकिन चर्चा है कि पुलिस एवं शराब ठेकेदार के बीच बेहतर तालमेल है निष्पक्ष जांच के बाद ही सब कुछ खुलासा हो पाएगा। लेकिन सरई पुलिस एक बार फिर से चर्चाओं में आ गई है।

 

 

 

ये भी पढ़िए-

Singrauli News: वैढ़न में श्री श्याम प्रेमी मंडल ने धूमधाम से निकाली भव्य श्री श्याम निशान यात्रा; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV