Singrauli breaking News: सिंगरौली जिले (Singrauli) के देवसर क्षेत्र में शुक्रवार को भारी ओलावृष्टि और वर्षा हुई है।
देवसर क्षेत्र में भारी ओलावृष्टि और वर्षा शुक्रवार की शाम को अचानक हुई। जिसे लेकर स्थानीय लोग बताते हैं कि अचानक बने इन हालत से सम्हालने का मौका लोगो को नहीं मिला और अफरा तफरी का माहौल बन गया।
बताया जा रहा है कि करीब आधे घंटे में ये भारी ओलावृष्टि और वर्षा हुई है।
ये भी पढ़िए-
Singrauli Breaking News: सिंगरौली में तेज आंधी के साथ उठा कोल डस्ट, ओबी और राखाड़ का गुबार; जानिए