भोपाल, 30 जून (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मध्यप्रदेश इकाई को आगामी दो जुलाई को नया अध्यक्ष मिल सकता है। इस सिलसिले में प्रदेश की सत्ताधारी पार्टी ने सोमवार को चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिए।
पार्टी की ओर से जारी एक बयान में बताया गया कि प्रदेश संगठन पर्व के कार्यक्रम की अधिसूचना जारी कर दी गई है और इसके तहत एक जुलाई को नामांकन भरा जाएगा जबकि परिणाम दो जुलाई को घोषित किया जाएगा।
नया अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा की जगह लेगा। शर्मा 2020 से प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष हैं।
इस चुनाव के सिलसिले में वरिष्ठ नेता विवेक नारायण शेजवलकर को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश संगठन पर्व के तहत भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र एक जुलाई को शाम साढ़े चार बजे से साढ़े छह बजे तक जमा किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि एक जुलाई को ही नामांकन पत्रों की जांच होगी।
उन्होंने कहा, ‘एक जुलाई को रात 8:30 बजे नामांकन पत्रों की अंतिम सूची की घोषणा की जाएगी। आवश्यक होने पर प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए दो जुलाई को प्रातः 11 बजे से दो बजे तक मतदान कराया जाएगा।’
शेजवलकर ने कहा कि मतों की गिनती के पश्चात दोपहर दो बजे चुनाव परिणाम की घोषणा की जाएगी और इसके साथ ही राष्ट्रीय परिषद के 44 सदस्यों की निर्वाचन प्रक्रिया भी पूर्ण की जाएगी।
भाषा ब्रजेन्द्र
शोभना
शोभना