IMD issued ‘heavy rainfall’ alert for Madhya Pradesh: भोपाल: मध्यप्रदेश में बारिश हो रही है। अलग अलग जिलों में बाढ़ के हालात है और स्थिति बिगड़ती जा रही है। सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन ने मोर्चा संभाल लिया है। आपात परिस्थितियों को देखते हुए पुलिस, गोताखोर और नगर रक्षक को अलर्ट पर रखा गया है। लोगों को नदी नाली के आसपास नहीं जाने और बारिश के बीच सफर नहीं करने की हिदायत दी गई है।
‘अति वर्षा’ का ऑरेंज अलर्ट जारी
इसी बीच भारतीय मौसम विभाग ने 9 जिलों के लिए अति वर्षा के हालात है जबकि 25 से ज्यादा जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी
IMD issued ‘heavy rainfall’ alert for Madhya Pradesh: IMD ने मध्यप्रदेश के सिंगरौली, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, छिंदवाड़ा सिवनी, मंडला, बालाघाट और पांढुर्ना के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है वही विदिशा, रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, दतिया, शिवपुरी, ग्वालियर और मुरैना के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
Read Also: Guna Crime News: अवैध नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो स्मैक तस्करों को किया गिरफ्तार
मंडल में सबसे ज्यादा बारिश
भारतीय मौसम विभाग ने सभी जिलों में भारिश की स्थिति को लेकर आंकड़े भी जारी किये है। आंकड़ों के मुताबिक़ अबतक प्रदेश के मंडला जिले में सबसे ज्यादा 78 8.5 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई है। इसी तरह निवाड़ी, बालाघाट, सिवनी, टीकमगढ़, नरसिंहपुर और उमरिया जैसे 7 जिलों में सीजन की आधी से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। आंकड़ों की मानें तो प्रदेश में औसत अब तक बारिश 222.1 मिमी होनी थी लेकिन अभी तक 380.5 मिमी हुई है जो की 70% अधिक है।