सभी निर्माणाधीन पुलों का ब्योरा मंगायेंगे |

By
On:
Follow Us

भोपाल, 10 जुलाई (भाषा) मध्यप्रदेश के लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) मंत्री राकेश सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह सभी निर्माणाधीन पुलों का सर्वेक्षण कराने का आदेश देने जा रहे हैं।

अपने बयान ‘जब तक सड़कें रहेंगी, गड्ढे रहेंगे’ पर उठे विवाद पर उन्होंने दावा किया कि मीडिया ने उनके बयान को गलत संदर्भ में उद्धृत किया है।

उन्होंने कहा कि ऐसी कोई तकनीक नहीं है जो हमेशा के लिए पूरी तरह से गड्ढा मुक्त सड़क सुनिश्चित कर सके तथा यहां तक ​​कि वाशिंगटन और न्यूयॉर्क की सड़कों में भी गड्ढे हैं।

हाल ही में, मध्यप्रदेश सरकार ने भोपाल में एक नवनिर्मित रेलवे ओवरब्रिज के 90 डिग्री के मोड़ को लेकर आलोचना किये जाने और उपहास उड़ाये जाने के बाद मामले की जांच के आदेश दिए।

मंत्री ने कहा, ‘‘भोपाल में किसी भी चौराहे पर नज़र डालें, आपको वहां 90 डिग्री (मोड़) का मोड़ दिखाई देगा। लेकिन मुद्दा यह है कि क्या सड़क में पर्याप्त टर्निंग रेडियस है। टर्निंग रेडियस पर ध्यान दिया जाना चाहिए, डिग्री पर नहीं।’’

भाषा

राजकुमार वैभव

वैभव

Source link

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

कुछ छूट न जाए ....

Leave a Comment

Live TV