सरकारी अस्पताल की नर्स निकली ठग! नौकरी लगाने के नाम पर 45 लाख की ठगी, 15 युवकों से वसूले 3-3 लाख |

By
On:
Follow Us

ग्वालियर: Gwalior Crime News: ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल में दो साल पूर्व अस्पताल में नौकरी दिलाने के नाम पर 15 युवकों से 45 लाख रुपए की ठगी करने वाली नर्स को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी नर्स उषा तिवारी महिला चंबल संभाग के सबसे बड़े अस्पताल जयारोग्य में नर्स है जिसके डॉक्टर पति की मौत के बाद अनुकंपा नियुक्ति पर नौकरी कर रही थी।

Read More : प्रार्थना सभा के बहाने शादीशुदा महिला से हैवानियत! इस चीज का झांसा देकर दरिंदे ने बनाया हवस का शिकार, अब सलाखों के पीछे आरोपी

Gwalior Crime News: पुलिस ने नर्स उषा तिवारी को झांसी से ग्वालियर आते समय गिरफ्तार किया है। 45 लाख की ठगी की आरोपी महिला नर्स का घर आनंद नगर में है। लेकिन वह पुलिस से बचने के लिए किराए के मकान लेकर रह रही थी। पुलिस को उसके पास से 5 हजार रुपए की नगदी बरामद हुई है। फरियादी दिनेश पाल निवासी न्यू बजरंग कॉलोनी गोल पहाडिया ने कंपू थाने में 2022-23 में शिकायत की थी। शिकायत में बताया था कि नर्स ऊषा तिवारी ने जेएएच अस्पताल में नौकरी लगवाने के नाम पर 15 लोगों से 3-3 लाख रुपए कुल 45 लाख रूपए की ठगी की थी। वही पुलिस ने जांच के बाद 15 लोगों से धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था।

Read More : मैहर मंदिर को आतंकियों ने बम से उड़ाया, फर्जी वीडियो हो रहा वायरल, श्रद्धालुओं में दहशत

Gwalior Crime News: ग्वालियर CSP रोबिन जैन जयारोग्य अस्पताल में दो साल पूर्व अस्पताल में नौकरी दिलाने के नाम पर 15 युवकों से 45 लाख रुपए की ठगी करने वाली नर्स को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी नर्स उषा तिवारी महिला चंबल संभाग के सबसे बड़े अस्पताल जयारोग्य में नर्स है जिसके डॉक्टर पति की मौत के बाद अनुकंपा नियुक्ति पर नौकरी कर रही थी। पुलिस ने नर्स उषा तिवारी को झांसी से ग्वालियर आते समय गिरफ्तार किया है। पूछताछ की जा रही है।

“उषा तिवारी की गिरफ्तारी” किस केस में हुई है?

“उषा तिवारी की गिरफ्तारी” जयारोग्य अस्पताल में नौकरी दिलाने के नाम पर 15 लोगों से 45 लाख रुपये की ठगी के मामले में हुई है।

“जयारोग्य अस्पताल में ठगी” का खुलासा कैसे हुआ?

“जयारोग्य अस्पताल में ठगी” का खुलासा फरियादी दिनेश पाल द्वारा कंपू थाने में दर्ज शिकायत के बाद हुआ, जिसमें 15 युवकों से ठगी की बात सामने आई थी।

“नर्स उषा तिवारी” को कहां से गिरफ्तार किया गया?

“नर्स उषा तिवारी” को पुलिस ने झांसी से ग्वालियर आते समय गिरफ्तार किया।

“ग्वालियर नौकरी घोटाला” में कितनी रकम की ठगी हुई है?

“ग्वालियर नौकरी घोटाला” में कुल ₹45 लाख की ठगी की गई थी, प्रत्येक युवक से ₹3 लाख लेकर।

“ग्वालियर में अनुकंपा नियुक्ति” पर कार्यरत नर्स पर क्यों मामला दर्ज हुआ?

“ग्वालियर में अनुकंपा नियुक्ति” पर कार्यरत नर्स उषा तिवारी पर मामला इसलिए दर्ज हुआ क्योंकि उसने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए फर्जी नौकरी के वादे करके लाखों रुपये ऐंठे।

Source link

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV