Balaghat Crime: प्यार के चक्कर में एक साथ गई तीन जानें, प्रेमी ने प्रेमिका और बच्चे को जहर देकर मारा, खुद भी कर ली आत्महत्या

By
On:
Follow Us

Balaghat Crime: प्यार के चक्कर में एक साथ गई तीन जानें, प्रेमी ने प्रेमिका और बच्चे को जहर देकर मारा, खुद भी कर ली आत्महत्या

बालाघाट। Balaghat Crime: मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां प्रेम-प्रसंग के चलते तीन लोगों की मौत हो गई। पहले प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के बच्चे को, फिर अपनी प्रेमिका को जहर पिलाया। उसके बाद खुद भी जहर सेवन कर अपनी जान दे दी। पुलिस और ग्रामीणों ने तीनों को पहले गढ़ी अस्पताल पहुंचाया। जहां से प्राथमिक इलाज के बाद तीनों को बैहर अस्पताल रेफर किया गया, जहां तीनों की मौत हो गई।

Read More : Farrukhabad Encounter: 8 साल की मासूम से दरिंदगी के आरोपी का एनकाउंटर, पुलिस ने मार गिराया 1 लाख का इनामी अपराधी, रेपिस्ट मनु था साइको किलर

Balaghat Crime: मामला गढ़ी थाना क्षेत्र बाजार चौक का है। बताया जा रहा है कि गांव के सुकेश धुर्वे नाम के एक शख्स का प्रीति पति सोनसाय धुर्वे के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था। महिला का एक बेटा भी है। सुकेश और प्रीति दोनों विवाहित थे। प्रीति मलाजखंड थाना क्षेत्र के समनापुर की रहने वाली थी। दोनों पहले भी एक-दूसरे के साथ घर से भाग चुके थे और कुछ दिनों से अपने-अपने घरों से बाहर थे।

Read More : PM Modi in Bihar: मोतिहारी से PM मोदी ने किया चुनावी शंखनाद; कहा “कांग्रेस-राजद गठजोड़ की बुरी नीयत से बिहार की रक्षा करना जरूरी”

शुक्रवार को सुबह 11 बजे सब्जी बाजार की झोपड़ी में तीनों बेहोश मिले। सरपंच रोशनी मेरावी ने पुलिस को इसकी खबर दी। पुलिस और ग्रामीणों ने तीनों को पहले गढ़ी अस्पताल पहुंचाया। जहां से प्राथमिक इलाज के बाद तीनों को बैहर अस्पताल रेफर किया गया। इस दौरान रास्ते में ही कदला निवासी सुकेश धुर्वे की मौत हो गई। प्रीति धुर्वे और उनके दो वर्षीय बेटे दक्ष धुर्वे की बैहर अस्पताल में भर्ती कराया गया गया। जहां कुछ देर बाद ही दोनों की भी जान चली गई।

Source link

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV