भोपाल: MP Politics क्या मोहन सरकार मध्यप्रदेश में NRC लागू करने जा रही है? सरकारी रूप से तो ऐसा कोई आदेश अब तक नहीं है लेकिन मध्यप्रदेश के मुफ्ती ए आज़म ने तमाम मुसलमानों को NRC के लिए तैयार रहने की अपील कर दी है। मुफ़्ती ए आज़म मध्यप्रदेश, मौलाना मोहम्मद मुशाहिद रज़ा कादरी ने कहा कि हर चुनाव में NRC का हल्ला होता है जो आगे जाकर कभी भी लागू की जा सकती है, लिहाजा बेहतर हो कि तमाम मुस्लमान अपनी राष्ट्रीयता साबित करने वाले दस्तावेज तैयार कर लें। मुफ्ती ए आज़म की इस अपील पर सियासत भी ख़ासी गर्मा गई है। कांग्रेस ने जहां मुफ्ती ए आज़म की अपील की तारीफ करते हुए, ज़ुल्मी के जुल्म से तैयार रहने की बात कह दी तो भाजपा ने कहा कि कागज़ तो दिखाने ही पड़ते हैं
MP Politics ये वही लेटर है जिस वजह से मध्यप्रदेश में एनआरसी को लेकर सियासी घमासान छिड़ गया है। सवाल उठ खड़ा हुआ है कि gfx क्या मध्यप्रदेश में सरकार nrc लागू कर रही है? अब इनसे मिलिए ये हैं मध्यप्रदेश के मुफ्ती ए आज़म, डॉक्टर मौलाना मोहम्मद मुशाहिद रज़ा कादरी, इन्होने ही ये पत्र मध्यप्रदेश के मुस्लमानों को लिखा है और तमाम मुसलमानों से एनआरसी यानि राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर के लिए तैयार रहने की अपील कर दी है। मुफ्ती आज़म ने पहले तमाम मुसलमानों के नाम ये खुला ख़त जारी किया और उसके बाद ये बयान भी दियाकि सरकार की तरफ से एनआरसी लागू करने के बयान पहले भी आ चुके हैं और जो बात चली है वो कभी भी शुरु हो सकती है।
मुफ्ती आजम का यह पत्र सोशल मीडिया में भी अब वायरल हो रहा है , जिसमें कहा गया है कि भाजपा सरकार एनआरसी और एनपीआर के मुद्दों को लेकर बड़ी उत्सुकता से विचार कर रही है। पत्र में जिन कागजों को तुरंत तैयार करने कहा गया है उनमें बर्थ सर्टिफिकेट, स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट ,आधार कार्ड, पैन कार्ड ,वोटर आईडी ,राशन कार्ड पासपोर्ट ,बैंक पासबुक और बिजली के बिल शामिल है। मध्यप्रदेश के मुफ्ती ए आज़म जबलपुर में ही रहते हैं तो हमनें भी जबलपुर के मुस्लिम नागिरकों से उनकी इस अपील पर राय जानीं।
इधर मध्यप्रदेश के मुफ्ती ए आज़म की इस अपील पर सूबे की सियासत को गर्माते देर नहीं लगी। कांग्रेस ने तो सीधे कह दिया कि कब तानाशाह से लड़ना पड़ जाए कहा नहीं जा सकता, इसलिए तैयारी जरूरी है। वहीं भाजपा ने पलटवार किया कि सिर्फ सनसनी फैलाने के लिए लैटर लिखना ठीक नहीं।
दरअसल बिहार में वोटर लिस्ट स्क्रूटनी को लेकर जो बवाल मचा है, जिस तरह से वोटर्स से दस्तावेज मांगे गए हैं उसके पीछे वर्ग विशेष को एनआरसी की आहट सुनाई दे रही है। इस पर मुफ्ती ए आज़म मध्यप्रदेश के इस ख़त और अपील से माहौल गर्मा गया है। हांलांकि एनआरसी अभी लागू नहीं हो रही है लेकिन उस पर सियासी सरगर्मी जरुर आसमाँ छूने को बेताब दिख रही है।
क्या मध्यप्रदेश सरकार ने NRC लागू करने की घोषणा की है?
नहीं, अभी तक सरकार की ओर से NRC लागू करने को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
मुफ्ती ए आज़म ने किस उद्देश्य से NRC को लेकर पत्र जारी किया?
मुफ्ती ए आज़म का मानना है कि NRC भविष्य में कभी भी लागू हो सकती है, इसलिए दस्तावेज़ पहले से तैयार रखना समझदारी होगी।
कौन-कौन से दस्तावेज़ NRC के लिए तैयार रखने को कहा गया है?
बर्थ सर्टिफिकेट, आधार कार्ड, वोटर ID, पैन कार्ड, राशन कार्ड, स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट, पासपोर्ट, बैंक पासबुक और बिजली का बिल शामिल हैं।