भोपाल, 18 जुलाई (भाषा) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शुक्रवार को कहा कि स्पेन के बार्सिलोना में मर्काबार्ना (खाद्य लॉजिस्टिक्स हब) का समग्र मॉडल उनके राज्य के बढ़ते कृषि उत्पादन को देखते हुए उपयोगी हो सकता है।
उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में बढ़ते कृषि उत्पादन को देखते हुए, बेहतर ‘फसलोत्तर प्रबंधन’ और निर्यात प्रणाली की आवश्यकता है। यह बात स्पेन की अपनी यात्रा के तीसरे दिन यादव के हवाले से एक आधिकारिक बयान में कही गई है।
यूरोप का एक प्रमुख खाद्य लॉजिस्टिक्स हब ‘मर्काबार्ना’ 250 एकड़ में फैला हुआ है, जिसमें एकीकृत उत्पादन, भंडारण, प्रसंस्करण और वितरण प्रणालियां हैं।
यादव ने कहा, ‘‘आज मध्यप्रदेश के सामने न केवल उत्पादन, बल्कि कटाई के बाद मूल्य संवर्धन, प्रसंस्करण, भंडारण और वैश्विक बाज़ारों तक पहुंच की भी चुनौती है। इस दिशा में, मर्काबार्ना का अनुभव एक आदर्श के रूप में सामने आता है, जिससे प्रेरणा लेकर राज्य के खाद्य उत्पादकों को वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार किया जा सकता है।’’
यादव ने ‘फार्म-टू-फोर्क’ मॉडल, कोल्ड चेन प्रणाली, गुणवत्ता नियंत्रण और खाद्य सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में मर्काबार्ना द्वारा अपनाई गई सर्वोत्तम प्रथाओं की सराहना की और कहा कि इन नवाचारों को मध्य प्रदेश में विकसित किए जा रहे मेगा फूड पार्कों, कृषि व्यवसाय समूहों और ग्रामीण उद्योग केंद्रों में शामिल किया जाएगा।
भाषा दिमो
शफीक
शफीक