Important meeting of Mohan Cabinet today

By
On:
Follow Us

भोपाल: Mohan Cabinet Meeting Today: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में आज मोहन कैबिनेट की अहम बैठक आयोजित की जा रही है। यह बैठक सुबह 11 बजे मंत्रालय में शुरू होगी, जिसमें सरकार के कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। सूत्रों के अनुसार, इस कैबिनेट मीटिंग में विकास, निवेश और प्रशासनिक सुधारों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। इसके अलावा हाल ही में मुख्यमंत्री मोहन यादव की दुबई और स्पेन यात्रा की समीक्षा और उसकी सफलता पर भी बातचीत की जाएगी।

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Congress Arthik Nakebandi: भाजपा ने पूछा, ‘क्या भूपेश बघेल और उसके बेटे समाज सेवा करते थे?’.. आर्थिक नाकेबंदी से पहली प्रदेश में सियासी पारा हाई

बैठक में लिए जा सकते हैं अहम फैसले

Mohan Cabinet Meeting Today:  बताया जा रहा है कि इन विदेश दौरों के दौरान जो निवेश प्रस्ताव और एमओयू साइन हुए हैं, उन पर अमल की रणनीति पर भी चर्चा हो सकती है। सरकार इन्हें जमीनी स्तर पर लाने के लिए तेज फैसले लेने के मूड में है। बैठक में किन प्रस्तावों को मंजूरी मिलेगी, किन योजनाओं को हरी झंडी दिखेगी। इस पर सबकी नजर टिकी हुई है।

यह भी पढ़ें: MLA Lalrintluanga Sailo Passes Away: प्रदेश के दिग्गज विधायक का हुआ निधन, राज्यपाल और सीएम ने जताया दुख  

मोहन कैबिनेट के फैसलों का हर किसी को इंतजार

Mohan Cabinet Meeting Today:  आपको बताते चलें कि यह कैबिनेट बैठक ऐसे वक्त पर हो रही है जब सरकार विधानसभा सत्र और आगामी योजनाओं की रणनीति भी तैयार कर रही है। ऐसे में यह बैठक बेहद अहम मानी जा रही है। देखना होगा कि मोहन कैबिनेट की इस बैठक से कौन से बड़े फैसले निकलकर सामने आते हैं और इसका असर प्रदेश की जनता पर किस रूप में दिखेगा।

Source link

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

कुछ छूट न जाए ....

Leave a Comment

Live TV