News: OTT प्लेटफॉर्म को केंद्र सरकार की चेतावनी, जानिए पूरा मामला

By
Last updated:
Follow Us

News: ओटीटी (OTT) का फुल फार्म है ‘ओवर द टॉप’। यानि कि एक ऐसा प्लेटफॉर्म जो कुछ और प्लेटफॉर्म्स की मदद से आपके फोन पर ही आपको तमाम तरह की फिल्में, सीरीज़ और शोज़ प्रदान करता है।

पिछले कुछ समय से ये ओटीटी (OTT) प्लेटफार्म भारत में काफी तेज़ी से बढ़ा है, लेकिन इसके साथ ही इस ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म पर अश्लीलता और गाली गलौज भी बढ़ती जा रही है।

इस संबंध में सरकार एक्शन लेगी

ऐसे में ओटीटी (OTT) पर बढ़ती अश्लीलता और गाली गलौज को लेकर अब सरकार गंभीर हो गई है। रविवार को केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने इसे लेकर सख्त रुख अपनाया है, उन्होंने ऐसे अश्लीलता फैलाने वाले कंटेंट को बर्दाश्त नहीं करने की बात कही है। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी देते हुए यह भी कहा है कि क्रिएटिविटी के नाम पर गाली-गलौज बर्दाश्त नहीं की जाएगी और इस संबंध में सरकार एक्शन लेगी।

 

क्रिएटिविटी के नाम पर अश्लीलता बर्दाश्त नहीं होगी

केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने नागपुर में हुए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा है कि ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म्स पर क्रिएटिविटी के नाम पर अभद्र भाषा बर्दाश्त नहीं होगी। इस प्लेटफॉर्म पर अश्लील कंटेंट को लेकर सरकार गंभीर है। अगर इस बारे में नियमों में कोई बदलाव करने की जरूरत है तो मंत्रालय उस पर विचार करने को तैयार है। ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म्स को क्रिएटिविटी की आजादी दी गई थी, अश्लीलता की नहीं। इस पर कोई भी कार्रवाई करने से सरकार पीछे नहीं हटेगी।

बदलाव भी करना पड़ेंगे तो बड़ी गंभीरता के साथ सोचेंगे

अनुराग ठाकुर ने कहा, अभी तक एक प्रक्रिया है। पहले लेवल पर प्रोड्यूसर को उन शिकायतों को दूर करना होता है। 90-92% शिकायतें वही अपने बदलाव करके दूर करते हैं, उसके बाद उनके उनके एसोसिएशन के लेवल पर शिकायतों का निस्तारण किया जाता है। अधिकतर शिकायतें वहां दूर होती हैं। आगे के मामलों में जब सरकार के लेवल पर बात आती है तो डिपार्टमेंटल कमेटी भी कड़ी कार्रवाई करती है। जो भी नियम हैं, उस हिसाब से हम लोग करते हैं, लेकिन कहीं न कहीं शिकायतें पिछले कुछ समय में बढ़नी शुरू हुई। शिकायतें पिछले कुछ समय में बढ़नी शुरू हुई और डिपार्टमेंट इसको बड़ा गंभीरता के साथ ले रहा है। हमें इसमें कुछ बदलाव भी करना पड़ेंगे तो बड़ी गंभीरता के साथ सोचेंगे।

 

 

ये भी पढ़िए-

Oscars 2023: RRR के गाने ‘नाटू नाटू’ ने जीता ऑस्कर अवॉर्ड, भारत का लहराया परचम

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV