MP Breaking: एमपी में 51 खनिज ब्लॉकों की नीलामी; सिंगरौली, सीधी, रीवा समेत कई जिले हैं लिस्ट में

By
On:
Follow Us

MP Breaking: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में 14 जुलाई 2023 को 51 खनिज ब्लॉकों (mineral blocks) की नीलामी (auction) के लिए निविदा आमंत्रण नोटिस (एनआईटी) जारी की है। इसमें सिंगरौली (Singrauli), सीधी (Sidhi), रीवा (Rewa) समेत कई जिलो के नाम शामिल हैं।

मध्य प्रदेश द्वारा 51 खनिज ब्लॉकों (mineral blocks)के लिए एनआईटी जारी करने का ये अवसर किसी भी राज्य द्वारा एक ही किश्त में नीलामी के लिए अधिसूचित खनिज ब्लॉकों की सबसे अधिक संख्या है। 2015 में नीलामी व्यवस्था प्रारम्भ होने के बाद विभिन्न प्रमुख खनिज भंडार वाले राज्यों द्वारा 754 ब्लॉकों को नीलामी के लिए रखा गया है, जिनमें से 276 ब्लॉकों की सफलतापूर्वक नीलामी की गई है।

मध्य प्रदेश द्वारा जिन 51 खनिज ब्लॉकों (mineral blocks) के लिए एनआईटी (NIT) जारी की गई है, उनमें से 13 ब्लॉक खनन पट्टे के लिए और 38 ब्लॉक कंपोजिट लाइसेंस के लिए हैं।

51 ब्लॉकों में 14 खनिज शामिल

इन 51 ब्लॉकों में 14 खनिज शामिल हैं जिनमें ग्रेफाइट और वैनेडियम, प्लैटिनम ग्रुप ऑफ एलिमेंट्स (पीजीई) जैसे रणनीतिक और महत्वपूर्ण खनिज तथा मैंगनीज, बॉक्साइट, चूना पत्थर, लौह अयस्क, बेस मेटल और सोना जैसे अन्य प्रमुख खनिज शामिल हैं।

MP Breaking: एमपी में 51 खनिज ब्लॉकों की नीलामी; सिंगरौली, सीधी, रीवा समेत कई जिले हैं लिस्ट में

अन्य राज्यों के मुकाबले एमपी तेज़

मध्य प्रदेश खनिज ब्लॉक (mineral blocks) नीलामी के मामले में वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान भी राज्य सरकारों में सबसे आगे था, जिसने वित्तीय वर्ष के दौरान 29 ब्लॉकों की नीलामी की थी। 2015 में नीलामी व्यवस्था की शुरुआत के बाद से, मध्य प्रदेश ने 125 खनिज ब्लॉकों (mineral blocks) को नीलामी के लिए अधिसूचित किया है। इनमें से 46 की सफलतापूर्वक नीलामी की गई है। इन 51 ब्लॉकों की अधिसूचना के साथ मध्य प्रदेश नीलामी के लिए अधिसूचित ब्लॉकों की सबसे अधिक संख्या वाले राज्य के रूप में भी उभरा है, जिससे कुल खनिज ब्लॉकों (mineral blocks) की संख्या 176 हो गई है।

इन राज्यों ने 2015 के बाद इन्होंने नही की?

बिहार, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और केरल की राज्य सरकारों ने 2015 के बाद से किसी भी ब्लॉक की नीलामी नहीं की है।

ये भी पढ़िए-

Ministry of coal: कोयला मंत्रालय 6000 करोड़ रुपये खर्च कर कोयला गैसीकरण परियोजनाओं को बढ़ावा देने की प्लानिंग में; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV