Accident News: हाथ धोते समय फिसला विमल कुंड में पैर, कुंड में डूबने से 9 साल की बच्ची की मौत; जानिए खबर

By
On:
Follow Us

Accident News: भरतपुर (Bharatpur) के कामां थाना (Kaman police station) इलाके में स्थित विमल कुंड (Vimal Kund) में डूबने से एक 9 साल की बच्ची की मौत हो गई। बच्ची जोधपुर (Jodhpur) की रहने वाली थी। वह विमल कुंड (Vimal Kund) पर नहाने के लिए पानी लेने गई तभी उसका पैर फिसल गया और वह कुंड में डूब गई।

जब तक उसे बाहर निकाला गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। 6 दिन पहले जोधपुर से एक सपेरों का ग्रुप कामां के भगत सिंह चौराहे पर डेरा डालकर रह रहा था। ग्रुप के साथ मिख्या देवी नाम की महिला 3 बच्चियों के साथ रह रही थी। महिला की सबसे बड़ी बच्ची 9 साल की हिना थी। आज करीब 11 बजकर 30 मिनट पर हिना विमल कुंड (Vimal Kund) पर पानी भरने के लिए गई थी। हिना विमल कुंड (Vimal Kund) पर हाथ पैर धोने लगी। तभी उसका पैर फिसल गया और वह विमल कुंड (Vimal Kund) में गिर गई।

वहां मौजूद दो लोगों ने जब हिना को विमल कुंड (Vimal Kund) में गिरते हुए देखा तो वह दोनों लोग हिना को बचाने के लिए विमल कुंड (Vimal Kund) में कूद गए, और करीब 15 मिनट बाद वह हिना को विमल कुंड (Vimal Kund) में से निकालकर ले आये।

तुरंत अस्पताल लेकर जाया गया

जिसके बाद हिना को तुरंत अस्पताल (hospital) लेकर जाया गया, लेकिन अस्पताल में हिना को मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बच्ची के शव का पोस्टमार्टम (post-mortem) करवाने के लिए मना कर दिया, अस्पताल (hospital) से बच्ची के शव को उसकी मां के सुपुर्द कर दिया गया। बच्ची के पिता ने उसकी मां को छोड़ दिया है। महिला ही अपनी तीनों बच्चियों का करतब दिखाकर लालन पालन करती थी।

 

ये भी पढ़िए- Singrauli News: दिल दहला देने वाली घटना, कार और बाइक हादसे में 4 फीट हवा में उछला बाइक चालक; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News