MP News: पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण (Classes and Minority Welfare) राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार रामखेलावन पटेल (Ramkhelavan Patel) ने कहा है कि प्रदेश में निरंतर लगाये जा रहे रोजगार मेले (employment fair) के माध्यम से युवाओं को रोजगार के अवसर दिलाये (organized continuously) जा रहे हैं।
राज्य मंत्री पटेल (Minister of State Patel) सतना जिले (Satna district) के अमरपाटन (Amarpatan) में रोजगार मेले (employment fair) को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इस मौके पर 434 चयनित युवाओं को विभिन्न कंपनियों के ऑफर लेटर सौंपे। राज्य मंत्री पटेल ने अमरपाटन विकासखंड के 100 महिला स्व-सहायता समूह को एक करोड़ 80 लाख रूपये के सीसीएल और रामनगर के 50 महिला स्व-सहायता समूह को 49 लाख रूपये के सीसीएल वितरित किये। राज्य मंत्री पटेल ने कहा कि नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार मध्यप्रदेश में एक करोड़ 36 लाख लोग गरीबी रेखा से ऊपर हो गये हैं। उन्होंने बताया कि सतना जिले (Satna district) में एक लाख 75 हजार बहनें स्व-सहायता समूह से जुड़ गई हैं। इनमें 35 हजार महिलाएँ तो केवल अमरपाटन क्षेत्र की हैं।
राज्य मंत्री (Minister of State) ने बताया कि अमरपाटन क्षेत्र की 7 हजार से अधिक महिलाएँ स्व-सहायता समूहों से जुड़ कर लखपति हो गई हैं। उन्होंने इस मौके पर राज्य सरकार की महिलाओं (women) के आर्थिक सशक्तिकरण (economic empowerment) के लिये संचालित लाड़ली बहना योजना (Ladli Brahmin Yojana) समेत अन्य योजनाओं की भी जानकारी दी।
ये भी पढ़िए-
MP News: सिवनी में प्राकृतिक आपदा की आहट, लगे भूकंप के झटके ; घरों से बाहर निकले लोग