National News: दुबई एयर शो 2023 में भारतीय वायुसेना का दस्ता शामिल; जानिए

By
On:
Follow Us

National News: भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) का एक दस्ता 13 से 17 नवम्बर, 2023 तक दुबई में होने वाले द्विवार्षिक एयरशो (biennial airshow) में भाग लेने के लिए दुबई के अल मकतूम (Dubai’s Al Maktoum) अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (International Airport) पर उतरा है।

Indian Air Force दस्ते में दो स्वदेशी प्लेटफॉर्म – हल्का लड़ाकू विमान (light combat aircraft) तेजस और अत्याधुनिक हल्के हेलीकॉप्टर (art light helicopter) ध्रुव शामिल हैं। हांलाकि एयरशो के दौरान तेजस स्थैतिक और हवाई प्रदर्शन (both static and aerial displays) दोनों का हिस्सा होगा; सारंग हेलीकॉप्टर प्रदर्शन टीम अपने एरोबेटिक्स कौशल का प्रदर्शन करेगी। 2021 संस्करण में भी भाग लेने के बाद, तेजस और सारंग प्रदर्शन टीमों (Tejas and Sarang display teams) के लिए दुबई एयरशो में भीड़ को मंत्रमुग्ध करने का यह लगातार दूसरा अवसर है। Indian Air Force दस्ते का प्रदर्शन उसके सी-17 ग्लोबमास्टर III परिवहन विमान द्वारा किया जा रहा है। टीमें सबसे पहले 13 नवम्बर 2023 को उद्घाटन समारोह में प्रदर्शन करेंगी और उसके बाद दुनिया की अन्य प्रमुख हवाई प्रदर्शन टीमों के साथ हवाई क्षेत्र साझा करेंगी।

National News: दुबई एयर शो 2023 में भारतीय वायुसेना का दस्ता शामिल; जानिए

यह तेजस और ध्रुव जैसे स्वदेशी प्लेटफार्मों (platforms like Tejas and Dhruv) की भागीदारी के माध्यम से भारतीय विमानन उद्योग (Indian aviation industry) द्वारा की गई तीव्र प्रगति को प्रदर्शित करने का भी एक अवसर है।

 

ये भी पढ़िए –

National News: नवंबर 2023 के लिए केंद्रीय करों और शुल्कों की कुल प्राप्ति का राज्य-वार वितरण; जानिए किस राज्य में कितना वितरण?

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV