Lifestyle News: दिवाली पार्टी में बनना है सेंटर ऑफ अट्रेक्शन, तो इन आउटफिट्स का करें सेलेक्शन; जानिए

By
On:
Follow Us

Lifestyle News: Diwali 2023 दिवाली का त्योहार घर से लेकर ऑफिस तक में सेलिब्रेट होता है। ऑफिस के सेलिब्रेशन में पूजा के बाद पार्टी भी होती है जो आपको उस हिसाब से रेडी होना होता है।

Diwali में अगर आपके ऑफिस में भी पार्टी होने वाली हैं जिसमें आपको अच्छे से रेडी होना है और अलग भी दिखना है, तो इसके लिए सही आउटफिट का सेलेक्शन बहुत जरूरी है। Diwali पर पूजा भी होती है, तो ऐसे में वेस्टर्न आउटफिट्स का ऑप्शन न ही चुनें तो बेहतर, इसकी जगह इंडो-वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं। साड़ी, लहंगा, सूट तो कॉमन होते हैं, जिनमें आपको ऑफिस की हर दूसरी कलीग नजर आ जाएगी, लेकिन सेंटर ऑफ अट्रेक्शन बनने के लिए आपको सोचना होगा कुछ अलग, तो आपके लिए हम लेकर आए हैं कुछ बेहतरीन ऑप्शन्स।

Diwali पर ऑफिस पार्टी में पहनने के लिए शरारा है काफी अच्छा ऑप्शन। जो ट्रेडिशन भी है और स्टाइलिश भी। इसे आप शार्ट या लॉन्ग किसी भी तरह की कुर्ती के साथ पेयर कर सकती हैं। क्योंकि मौका है Diwali का, तो थोड़े ब्राइट कलर्स के साथ एक्सपेरिमेंट करें।

 

ये भी पढ़िए –

Diwali 2023: दिवाली पर इन तरीकों से करें घर का मेकोवर; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News