Crime News: सायबर अपराधियों (cyber criminals) से लोगों को बचाने के लिए पुलिस (Police) ने एडवाइजरी (advisory) की है।
वर्तमान में सायबर अपराधी (cyber criminals) लोगों के साथ ठगी करने के लिए फर्जी लोन एप का सहारा ले रहे हैं, जो लोग उनके झांसे में आ जाते हैं वे बगैर लोन लिए ही कंगाल हो रहे हैं। पुलिस का कहना है कि सायबर अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं, फिर भी लोगों को भी फर्जी लोन एप (fake loan apps) व सायबर अपराधियों (cyber criminals) से बचना चाहिये।
एसपी यूसुफ कुरैशी (SP Yusuf Qureshi) ने एडवाइजरी (advisory) जारी करते हुए कहाकि किसी भी एप के जरिए अगर लोन लेना है तो पहले लोन देने वाले एप व कंपनी के बारे में जांच करें कि क्या कंपनी व एप RBI की अनुमति से लोन दे रहा है।
फर्जी मोबाइल कॉल से बचें
आज के युग में ज्यादातर लोग ऑन लाइन खरीदी और पेमेंट का भुगतान ऑनलाइन कर रहे हैं। कई बार सायबर अपराधी (cyber criminals) फर्जी कॉल कर किसी न किसी बहाने से बैंक एटीएम का पासवर्ड या फिर खाता नंबर प्राप्त कर लेते हैं, उसके बाद वे खाते को हैक कर जमा राशि पलभर में पार कर देते हैं। इस तरह के सायबर अपराध से बचने के लिए कभी भी किसी अनजान व्यक्ति को अपने बैंक व खुद की पर्सनल जानकारी किसी को शेयर न करें। कई लोग बैंक के नाम पर जानकारी एकत्र कर लेते हैं, जबकि बैंक कभी फोन पर किसी से पर्सनल जानकारी नहीं प्राप्त करता है।
ये भी पढ़िए-