MP News: राज्यपाल मंगुभाई पटेल (Governor Mangubhai Patel) ने कहा है कि विश्वविद्यालय श्रेष्ठ मानव का विकास (develop great human beings) करे।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति (National Education Policy) का उद्देश्य ज्ञान के विस्तार के साथ ही श्रेष्ठ मानव (create great human beings) तैयार करना है। उन्होंने विश्वविद्यालयों (universities) से अपेक्षा की है कि उच्च शिक्षा में विद्यार्थियों को ज्ञान, विज्ञान के साथ ही नैतिक मूल्यों, सांस्कृतिक परम्पराओं, संस्कारों और व्यवहारिक जीवन के गुणों को भी रोपित करे।
राज्यपाल पटेल (Governor Mangubhai Patel) राजभवन के सांदीपनि सभागार (Sandipani Auditorium of Raj Bhavan) में आयोजित विश्वविद्यालय समन्वय समिति (University Coordination Committee) की 101 वीं बैठक को संबोधित कर रहे थे।
ये भी पढ़िए-