MP News: नगर पालिका परिषद पसान (Municipal Council Pasan) द्वारा मुख्यमंत्री शहरी पेयजल योजना (Chief Minister Urban Drinking Water Scheme) के तहत बैराज (barrage) के निर्माण कार्यो का निरीक्षण (inspect the construction work) करने कलेक्टर आशीष (Collector Ashish) पसान पहुंचे।
जहां उन्होने बैराज (barrage) के निर्माण कार्यो के साथ पानी सप्लाई के लिये बिछाई जा रही पाईप लाईन (Chief Minister Urban Drinking Water Scheme) विस्तार के कार्यो का निरीक्षण किया गया। उन्होंने ने पाईप लाईन (Chief Minister Urban Drinking Water Scheme) विस्तारीकरण के कार्यो में आ रही लेटलतीफी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए ठेकेदार को अक्टूबर 2024 तक उक्त निर्माण कार्य को पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिये। वहीं पाईप लाईन (Chief Minister Urban Drinking Water Scheme) विस्तारीकरण में फॉरेस्ट सीमा होने तथा फॉरेस्ट विभाग से अनुमति नही मिलने की बात कही गई। जिस पर कलेक्टर (Collector Ashish) ने अनुमति मिलने तक अन्य क्षेत्रों में पाईप लाईन (Chief Minister Urban Drinking Water Scheme) बिछाने के निर्देश दिए गए।
कलेक्टर (Collector Ashish) ने अनुमति मिलने तक अन्य क्षेत्रों में पाईप लाईन (Chief Minister Urban Drinking Water Scheme) बिछाने के निर्देश दिए गए।
ये भी रहे उपस्थित
निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ तन्यम वशिष्ठ शर्मा, एसडीएम कोतमा अजीत तिर्की, नगर पालिका अधिकारी पसान शशांक आर्मो उपस्थित रहे।
ये भी पढ़िए-