CIL Breaking News: मेडिकल अनफिट को लेकर स्टैंडराइजेशन कमेटी में क्या फैसला हुआ?, जानिए

By
On:
Follow Us

CIL Breaking News (सीआईएल ब्रेकिंग): कोल इंडिया लिमिटेड (Coal India Limited) में एनसीडब्ल्यूए-11 (NCWA-11) के तहत गठित स्टैंडराइजेशन कमेटी (Standerization Committee) की मंगलवार को पहली बैठक हुई, जिसमें मेडिकल अनफिट (medical unfit)/ 9.4.0 से लेकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई।

जानकारी के अनुसार, इस स्टैंडराइजेशन कमेटी (Standerization Committee) की बैठक में लंबे समय से अधर में अटके मेडिकल अनफिट (medical unfit) के मसले को लेकर जब चर्चा हुई, तो प्रबंधन के प्रतिनिधियों का रूख था कि इस मसले पर चर्चा आगामी दिनों की बैठक में हो, लेकिन कुछ ट्रेड यूनियन नेता (Trade Union leader) मेडिकल अनफिट (medical unfit) मसले पर चर्चा करने के लिए लगातार जोर देते रहे। जिसके कारण इस मसले पर बैठक दौरान चर्चा हुई।

जानकारी देते हुये इस स्टैंडराइजेशन कमेटी (Standerization Committee) की बैठक में शामिल ट्रेड यूनियन एचएमएस (Trade Union HMS) के पदाधिकारी नाथूलाल पांडेय ने बताया है कि मेडिकल अनफिट (medical unfit) जब कोल इंडिया (Coal India) में पूर्ण रूप से बंद नहीं है, तो फिर इसे फिर से बहाल करने पर सहमति बनी है।

बैठक में कुछ खास

  • प्राथमिक चिकित्सा परीक्षण (IME) में ग्रुप-A और ग्रुप-B के दोनों के तहत किया जाये। ग्रुप A में अनफिट होने के बाद सभी को ग्रुप B में फिट कर नियमानुसार नौकरी प्रदान की जाये।
  • ऐसे कर्मचारी जिन्हें एनसीडब्ल्यूए-11 (NCWA-11)  समझौते पश्चात् LTC की राशि का भुगतान इम्प्लीमेंटेशन इंस्ट्रक्शन नहीं आने के कारण एनसीडब्ल्यूए-10 (NCWA-10) के अनुसार हुआ है, ऐसे सभी कर्मचारियों को एनसीडब्ल्यूए-11 (NCWA-11)  अनुसार ही राशि का भुगतान किया जायेगा।

इसके अलावा कोल कर्मियों (coal workers) के एरिया आदि मसलों पर गहन चर्चा हुई और कईयों पर सहमति बनने के बाद निर्णय भी हुये हैं। हालांकि आगामी दिनों में जब इस बैठक मिनट्स जारी होंगे तो उसमे पुख्ता रूप से पता चल सकेगा स्टैंडराइजेशन कमेटी (Standerization Committee) में क्या फैसले हुए हैं।

 

ये भी पढि़ए- CIL News: मेडिकल अनफिट की मांग करने वालों को सीआईएल ने क्या कहा?, जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News